4 क्ले फेस मास्क, जो गर्मियों में चेहरे पर वापस लाएंगे आपका खोया हुआ Glow

गर्मियों के मौसम में स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने और त्वचा को डीप हाइड्रेटेड के लिए आप क्ले मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
4 क्ले फेस मास्क, जो गर्मियों में चेहरे पर वापस लाएंगे आपका खोया हुआ Glow

Summer Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। धूप, लू और प्रदूषण से स्किन खराब न हो, इसके लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खों को ट्राई करते हैं। स्किन के लिए जब हम ये सभी चीजों कर रहे होते हैं, तब यह बात भूल जाते हैं कि इस मौसम में त्वचा को हाइड्रेशन की जरूरत है। अगर स्किन सही तरीके से हाइड्रेटेड नहीं रहेगी, तो न सिर्फ पिंपल्स, एक्ने और स्किन रैशेज की समस्या होगी बल्कि, रंगत पर भी असर पड़ेगा। गर्मियों के मौसम में स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने और त्वचा को डीप हाइड्रेटेड के लिए आप क्ले मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं 5 क्ले मास्क के बारे में, जो गर्मियों के मौसम में स्किन को चमकाने में मदद करेंगे। 

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर लगाएं इन 5 आटों से बना फेस पैक, दमकेगी स्किन

5 Types of Clay Mask for Glowing Skin in Hindi

एवोकाडो क्ले फेस मास्क

एवोकाडो और क्ले के पोषक तत्व स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं।

यह न सिर्फ त्वचा को डीप क्लीन कर गंदगी को बाहर निकालते हैं, बल्कि उसे पोषण देकर दाग-धब्बों से छुटकारा भी दिलाते हैं।

एवोकाडो क्ले मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 1 एवोकाडो को मैश कर लें।

मैश किए गए एवोकाडो में बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी, थोड़ी सी दही और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं।

इस पेस्ट की चेहरे और गले पर एक बराबर लेयर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

आप इस क्ले मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।

बेंटोनाइट क्ले मास्क

गर्मियों के मौसम में जिन लोगों की स्किन ऑयली हो जाती है। उनके लिए बेंटोनाइट क्ले मास्क बहुत फायदेमंद साबित होता है।

इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 3 से 4 चम्मच बेंटोनाइट क्ले निकालें।

इस क्ले में थोड़ा नींबू का रस और गुलाब जल डालकर मिश्रण बनाएं।

जब मिश्रण सही तरीके से तैयार हो जाए, तो चेहरे को क्लीन करने के बाद अप्लाई करें।

10 से 15 मिनट तक चेहरे पर इस क्ले मास्क को लगा रहने दें।

बेंटोनाइट क्ले मास्क को क्लीन करने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

5 Types of Clay Mask for Glowing Skin in Hindi

फ्रेंच ग्रीन क्ले फेस मास्क

फ्रेंच ग्रीन क्ले आज बाजार में आसानी से उपलब्ध है। इस क्ले से बना फेस मास्क त्वचा को डीप क्लीन कर रंगत निखारने में मदद करता है।

इसके लिए एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच फ्रेंच ग्रीन क्ले निकाल लें।

इसमें कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल और 1/2 चम्मच अंडे की सफेदी डालें।

इस मिश्रण को तब तक मिलाएं, जब तक की स्मूथ पेस्ट तैयार न हो जाए।

अब चेहरे को क्लींजर से साफ करें और क्ले मास्क की एक लेयर लगाएं।

जब यह मास्क सूख जाए तो चेहरे को पानी से धोएं और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर बेबी ऑयल कैसे लगाएं? जानें सावधानी और तरीका

मुल्तानी मिट्टी क्ले मास्क 

मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए कितनी फायदेमंद साबित होती है, इस बात की जानकारी हम सभी को है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गंदगी को बाहर निकालकर पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा दिलाती है।

इस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें गुलाब जल मिलाएं।

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो गुलाब जल के साथ नींबू के रस की कुछ बूंदें भी डाल सकते हैं।

इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

गर्मियों में स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार इस क्ले मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Pic Credit: Freepik.com

Read Next

ऑयली स्किन पर इन 4 तरीकों से लगाएं गुलाब जल, मिलेगी बेदाग त्वचा

Disclaimer