चेहरे पर बेबी ऑयल कैसे लगाएं? जानें सावधानी और तरीका

Right Way to Apply Baby Oil on Face: चेहरे पर बेबी ऑयल लगाने से पहले फेस को क्लीन करना जरूरी है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Apr 11, 2023 21:04 IST
चेहरे पर बेबी ऑयल कैसे लगाएं? जानें सावधानी और तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Right Way to Apply Baby Oil on Face: छोटे बच्चों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसेटिव होती है। यही कारण है कि मार्केट में बच्चों की स्किन केयर के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। बच्चों की स्किन की देखभाल के लिए मौजूद प्रोडक्ट्स में से एक है बेबी ऑयल। वैसे तो बेबी ऑयल से बच्चों के शरीर की मालिश करती हैं, लेकिन कुछ वुमन्स इसे अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना पसंद करती हैं। स्किन के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल करने का मुख्य कारण है इसका पैराबेंस, केमिकल्स और कलर्स फ्री होना। वैसे तो बेबी ऑयल कई तरह से स्किन के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इसे सही तरीके से अप्लाई करना जरूरी है। अगर, बेबी ऑयल को स्किन पर गलत तरीके से लगाया जाए, तो यह कई प्रॉब्लम का कारण बन सकता है। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं चेहरे पर बेबी ऑयल लगाने का सही तरीका और सावधानियों के बारे में।

चेहरे पर बेबी ऑयल लगाने का सही तरीका

चेहरे पर बेबी ऑयल लगाने से पहले सबसे जरूरी है फेस का क्लीन होना। इसके लिए आप चेहरे को फेस वॉश और पानी से धोएं। फेस को क्लीन करते वक्त आपको ध्यान देना है कि चेहरे पर मौजूद गंदगी और डस्ट सही तरीके से क्लीन हो जाए। अगर, चेहरे पर गंदगी जमा रहती है और आप बेबी ऑयल लगा लेते हैं तो यह पिंपल्स और एक्ने का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ेंः कील-मुंहासे हो जाएंगे छूमंतर, चेहरे पर इस तरीके से लगाएं संतरे के छिलके

कई बार बाहर होने या किन्हीं कारणों से चेहरे पर बेबी ऑयल लगाने से पहले अगर आप चेहरे को फेस वॉश से क्लीन नहीं कर पाते हैं, तो क्लींजर और टोनर का इस्तेमाल करें। क्लींजर चेहरे पर मौजूद धूल, मिट्टी और गंदगी को साफ करने में मदद करेगा। वहीं, टोनर स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को हटाएगा।

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खाएं ये फ्रूट्स

चेहरे पर बेबी ऑयल लगाते वक्त सावधानियां

अगर आपकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन है तो ऐसे में बेबी ऑयल को पूरी तरह से अवॉयड करना अधिक बेहतर माना जाता है। हालांकि, आप मेकअप को रिमूव करने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप फेस पर बेबी ऑयल लगाकर उससे हल्के हाथों से मसाज करते हुए मेकअप रिमूव करें। इसके बाद आप कॉटन पैड की मदद से अतिरिक्त ऑयल को रिमूव कर लें। आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है कि मेकअप रिमूव करने के बाद आप अतिरिक्त ऑयल को अवश्य हटाएं, अन्यथा ऑयली स्किन पर ब्रेकआउट्स व क्लॉग पोर्स की समस्या होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

 
Disclaimer

Tags