कील-मुंहासे हो जाएंगे छूमंतर, चेहरे पर इस तरीके से लगाएं संतरे के छिलके

Orange peel Face Mask for Acne: संतरे के छिलके में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो चेहरे से कील-मुंहासों को खत्म करने में मदद करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कील-मुंहासे हो जाएंगे छूमंतर, चेहरे पर इस तरीके से लगाएं संतरे के छिलके


Orange peel Face Mask for Acne: आजकल की लाइफस्टाइल में लोगों को स्किन से जुड़ी कई सारी प्रॉब्लम हो रही है। खानपान, प्रदूषण और केमिकल्स से भरपूर ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से आजकल लड़कियों के चेहरे पर कील और मुंहासे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासे न सिर्फ सुंदरता में दाग लगाते हैं, बल्कि त्वचा की रंगत को भी खराब कर देते हैं। जब किसी लड़की के चेहरे पर कील और मुंहासे हो जाते हैं, तो वो एक बार फिर पार्लर का रूख करती है और हजारों रुपये खर्च करके स्किन को सुंदर बनाती है। हालांकि इस तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट त्वचा को खूबसूरत बनाने के बजाय डैमेज कर देते हैं। अगर आप भी त्वचा पर कील और मुंहासों की समस्या से परेशान हैं, तो संतरों के छिलकों को ट्राई कर सकती हैं। संतरों के छिलकों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कील-मुहांसों को ठीक करने में मदद करते हैं। 

कील-मुंहासों के लिए संतरे के छिलके का इस्तेमाल कैसे करें?

कील और मुंहासों के लिए आप संतरे के छिलकों से बना फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं। संतरे के छिलके फाइबर, विटामिन C, विटामिन B6, फोलेट, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह पोषक तत्व त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। त्वचा डीप क्लीन रहने से कील और मुंहासों की समस्या नहीं होती है। 

इसे भी पढ़ेंः बालों में लगाएं गेंदे के फूलों का मास्क, बनेंगे बाउंसी और स्मूथ

Orange peel Face Mask for Acne in Hindi

संतरे के छिलके का फेस मास्क कैसे बनाएं?

संतरे के छिलके का फेस मास्क बनाने के लिए आपको इसे पहले धूप में सुखाना होगा। एक बार संतरे के छिलकों को धूप में सुखाने के बाद इसका पाउडर तैयार कर लें और एक कंटेनर में स्टोर करें। एक बार संतरे के छिलकों का पाउडर बनाने के बाद आप इसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं। 

संतरे का छिलका और दूध की मलाई का फेस पैक

सामग्री की लिस्ट

  • संतरे के छिलके का पाउडर - 1 चम्मच
  • दूध की मलाई - 1 चम्मच
  • हल्दी - 1/2 चम्मच
  • गुलाब जल - 1 चम्मच

इसे भी पढ़ेंः Hair fall का रामबाण इलाज है मेथी का पानी, जानें इस्तेमाल का तरीका

बनाने की विधि

  • एक बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें।
  • इस पाउडर में दूध की मलाई और हल्दी मिलाएं।
  • इस मिश्रण में हल्दी और गुलाब जल मिलाएं।
  • आपको संतरे के छिलके का फेस पैक तैयार हो चुका है।
  • अब चेहरे और गर्दन को क्लींजर से साफ कर लें।
  • इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं।

Read Next

Coffee Oil on Face: चेहरे पर लगाएं कॉफी ऑयल, दूर होंगी मुंहासे और झुर्र‍ि‍यों जैसी कई समस्‍याएं

Disclaimer