
Coffee Oil On Face: गर्मियां शुरू हो गई हैं। इस मौसम में त्वचा, तपती धूप और उमस का शिकार हो जाती है। इस कारण से त्वचा की रंगत खो जाती है, एजिंग साइन्स नजर आने लगते हैं, पिगमेंटेशन की समस्या हो जाती है, टैनिंग होने लगती है आदि। इन समस्याओं को दूर करने के लिए, कॉफी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी ऑयल, एक तरह का एसेंशियल ऑयल है।एसेंशियल ऑयल्स, त्वचा को रिपेयर करने का काम करते हैं। त्वचा के लिए कॉफी और उससे बनने वाला तेल, दोनों ही फायदेमंद माने जाते हैं। कॉफी ऑयल में एंटी-एजिंग गुण होते हैं। कॉफी ऑयल में फैटी एसिड्स भी पाए जाते हैं। त्वचा को संक्रमण से बचाने के लिए, कॉफी ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। कॉफी ऑयल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। इसकी मदद से, त्वचा की सूजन कम होती है। आगे लेख में जानेंगे, चेहरे पर कॉफी ऑयल लगाने के फायदे (Coffee Oil Benefits For Face) और इस्तेमाल का तरीका।
चेहरे के लिए कॉफी ऑयल के फायदे- Coffee Oil Benefits For Face
1. जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है और त्वचा पर आए दिन एक्ने हो जाते हैं, उन्हें कॉफी ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।
2. चेहरे की त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए, कॉफी ऑयल फायदेमंद होता है। कॉफी ऑयल, त्वचा को नमी प्रदान करता है।
3. कॉफी ऑयल में एंटी एजिंग प्रॉपर्टी होती है। झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या दूर करने के लिए, कॉफी ऑयल को स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।
4. कॉफी ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण मौजूद होते हैं। मुंहासे, रेडनेस, सूजन आदि समस्याओं को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
5. कॉफी ऑयल, त्वचा में प्राकृतिक कोलेजन का निर्माण करता है। इससे त्वचा में चमक बढ़ती है और त्वचा में कसाव नजर आता है।
कॉफी ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?- How To Use Coffee Oil For Face
कई तरह से कॉफी ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे-
- कॉफी ऑयल को चीनी और नींबू के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार कर सकते हैं।
- इस स्क्रब को चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
- कॉफी ऑयल को, अपनी क्रीम या मॉइश्चराइजर में मिलाकर त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं।
- सीरम के तौर पर, चेहरे को साफ करने के बाद, कॉफी ऑयल को त्वचा पर लगाकर मालिश कर सकते हैं।
- कॉफी ऑयल को, होठों पर लगाकर लिप बॉम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पिगमेंटेशन से चेहरा हो गया है काला? ऑलिव ऑयल से दूर करें झाइयां, जानें प्रयोग का तरीका
घर पर आसानी से बनाएं कॉफी ऑयल- How To Make Coffee Oil At Home
- कॉफी का तेल बनाने का तरीका आसान है।
- सबसे पहले एक बर्तन में नारियल का तेल डालें।
- तेल हल्का गरम हो जाए, तो उसमें कॉफी पाउडर डालें।
- ध्यान रखें कि आंच धीमी हो, ऐसा न करने पर तेल जल सकता है।
- 10 मिनटों तक, तेल को पकने दें।
- फिर गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें।
- तेल को छानकर अलग कर लें।
- एयरटाइट बोतल में तेल भर लें और हफ्ते भर तक इस्तेमाल करें।
उम्मीद करते हैं, कॉफी ऑयल के फायदे और इस्तेमाल का तरीका, आपको पसंद आया होगा। लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: vijayimpex.co.in