प‍िगमेंटेशन से चेहरा हो गया है काला? ऑल‍िव ऑयल से दूर करें झाइयां, जानें प्रयोग का तरीका

Olive Oil For Pigmentation: स्‍क‍िन पर नजर आने वाले काले धब्‍बे और डार्क स्‍क‍िन का इलाज करने के ल‍िए ऑल‍िव ऑयल का इस्‍तेमाल करें। जानें सही तरीका।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Apr 04, 2023 13:33 IST
प‍िगमेंटेशन से चेहरा हो गया है काला? ऑल‍िव ऑयल से दूर करें झाइयां, जानें प्रयोग का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Use Olive Oil For Pigmentation: चेहरे पर नजर आने वाली झाइयां, खूबसूरती कम कर देती है। झाइयां या प‍िगमेंटेशन होने पर, चेहरे पर काले, भूरे रंग के धब्‍बे नजर आते हैं। झाइयों के कारण त्‍वचा काली नजर आती है। जो लोग धूप में ज्‍यादा रहते हैं, उन्‍हें प‍िगमेंटेशन की समस्‍या ज्‍यादा होती है। त्‍वचा में मेलान‍िन का स्‍तर बढ़ने के कारण भी झाइयां बढ़ सकती हैं। इसके अलावा ज‍िन लोगों को हार्मोनल असंतुलन, फंगल या बैक्‍टीर‍ियल संक्रमण की समस्‍या होती है, उन्‍हें भी प‍िगमेंटेशन की समस्‍या हो सकती है। प‍िगमेंटेशन की समस्‍या, चेहरे के साथ-साथ गले या गर्दन की त्‍वचा को भी काला कर सकती है। प‍िगमेंटेशन की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए, घरेलू नुस्‍खे ढूंढ रहे हैं, तो ऑल‍िव ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।   

ऑल‍िव ऑयल में व‍िटाम‍िन-ई और एंटीऑक्‍सीडेंट्स जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। त्‍वचा को नमी पहुंचाने के ल‍िए इसे फायदेमंद माना जाता है। इस तेल के इस्‍तेमाल से झाइयों की समस्‍या दूर करने में मदद म‍िलती है। ऑल‍िव या जैतून का तेल, हल्‍का होता है। इसे लगाने से च‍िपच‍िपाहट महसूस नहीं होती। एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में सेकोईरीडॉइड पॉलीफेनोल मौजूद होते हैं, इस तत्‍व में एंटी-एजिंग गुण भी मौजूद होते हैं। कील-मुंहासों की समस्‍या दूर करने के ल‍िए भी ऑल‍िव ऑयल को फायदेमंद माना जाता है।  

झाइयों को दूर करने के ल‍िए क्‍यों फायदेमंद है जैतून तेल?- Olive Oil Benefits For Skin

olive oil benefits for skin

जैतून के तेल को ऑलि‍व ऑयल भी कहा जाता है। झाइयों की समस्‍या दूर करने के ल‍िए ये तेल फायदेमंद होता है। जैतून के तेल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। त्‍वचा को चमकदार बनाने और संक्रमण से बचाने के ल‍िए जैतून तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद ओलेरोप‍िन की मदद से बैक्‍टीर‍िया से छुटकारा पाने में मदद म‍िलती है। जैतून तेल में एंटीमाइक्रोब‍ियल गुण भी पाए जाते हैं। इस तेल की मदद से त्‍वचा की कोश‍िकाओं को र‍िपेयर करने में मदद म‍िलती है। त्‍वचा का टेक्‍सचर इंप्रूव करने के ल‍िए, जैतून तेल को फायदेमंद माना जाता है। 

इसे भी पढ़ें- Apricot Oil Benefits: त्‍वचा और बालों को स्‍वस्‍थ रखता है खुबानी का तेल, जानें फायदे

झाइयों पर ऑल‍िव ऑयल का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How To Use Olive Oil For Pigmentation 

  • ऑल‍िव ऑयल को नींबू के रस के साथ म‍िलाकर त्‍वचा पर लगा सकते हैं। 
  • नींबू में व‍िटाम‍िन-सी होता है और ये प‍िगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है।
  • नींबू के रस के साथ ऑल‍िव ऑयल को म‍िला लें और त्‍वचा पर लगाएं। 
  • इस म‍िश्रण को त्‍वचा पर 10 म‍िनट लगाने के बाद, साफ पानी से त्‍वचा को धो लें।
  • ऑल‍िव ऑयल को त्‍वचा पर लगाकर धूप में जाने से बचना चाह‍िए। 
  • ऑल‍िव ऑयल को चेहरे पर लगाने से पहले, फेस को अच्‍छी तरह से साफ कर लें। 
  • ऑल‍िव ऑयल को त्‍वचा से हटाने के ल‍िए भी फेसवॉश करना जरूरी है।
  • नींबू से एलर्जी है, तो सेब के स‍िरके का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।
  • सेब के स‍िरके में मैल‍िक और लैक्‍ट‍ि‍क एस‍िड पाया जाता है। इसकी मदद से झाइयों की समस्‍या दूर होती है।  
  • इस उपाय को हफ्ते में 1 से 2 बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

उम्‍मीद करते हैं, आपको ये लेख पसंद आया होगा। लेख को शेयर करना न भूलें।

Disclaimer