Multani Mitti And Peppermint Face Mask: सर्दियों की अपेक्षा गर्मी में स्किन को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। लू, धूप और टैनिंग की वजह से स्किन का रंग डार्क होने के साथ ऑयली स्किन की समस्या भी कई गुना बढ़ जाती है। अक्सर लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन के लिए भी हानिकारक होते हैं। ऐसे में गर्मी में त्वचा की देखभाल के लिए मुल्तानी मिट्टी और पुदीने से बने फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ये फेस पैक लगाने से स्किन चमकदार बनने के साथ ऑयली स्किन की समस्या भी कम होगी। ये फेस पैक नेचुरल होने के साथ इनको लगाने से पिंपल्स की समस्या होगी और टैनिंग से भी राहत मिलेगी। आइए जानते हैं गर्मियों में त्वचा की देखभाल करने के लिए लगाएं मुल्तानी मिट्टी और पुदीना के ये फेस मास्क कैसे बनाएं।
1. मुल्तानी मिट्टी, दही और पुदीना का फेस मास्क
सामग्री
2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच- दही
3 से 4- पुदीना के पत्ते
मुल्तानी मिट्टी, दही और पुदीना का फेस मास्क बनाने का तरीका
मुल्तानी मिट्टी, दही और पुदीना का फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, दही और पुदीने के पत्तों को तोड़कर क्रश कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये मास्क स्किन को हाइड्रेट करने के साथ फ्रेश लुक देता है।
2. मुल्तानी मिट्टी, शहद और पुदीने का फेस मास्क
सामग्री
2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच- शहद
1 चम्मच- गुलाब जल
3 से 4- पुदीना के पत्ते
मुल्तानी मिट्टी, शहद और गुलाब जल का फेस मास्क बनाने का तरीका
मुल्तानी मिट्टी, शहद और गुलाब जल का फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये मास्क स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ एजिंग के प्रोसेस को धीमा करता है।
इसे भी पढ़ें- Icing On Face: चेहरे पर आइसिंग करने से हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, बरतें जरूरी सावधानी
3. मुल्तानी मिट्टी, खीरे और पुदीना पत्ते का फेस मास्क
सामग्री
2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच- खीरे का रस
3 से 4- पुदीना के पत्ते
मुल्तानी मिट्टी, खीरे और पुदीना पत्ते का फेस मास्क बनाने का तरीका
मुल्तानी मिट्टी, खीरे और पुदीना पत्ते का फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और पुदीना को कूटकर उस में मिक्स करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये मास्क गर्मी में होने वाली टैनिंग को दूर करने के साथ स्किन को ठंडक देता है।
गर्मियों में त्वचा की देखभाल करने के लिए लगाएं मुल्तानी मिट्टी और पुदीना के ये फेस मास्क लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, ये मास्क लगाने से पहले पैट टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik