
Sunburn Tips: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। गर्मियों का मौसम आते ही चिलचिलाती धूप, गर्मी, पसीने की वजह से स्किन और बालों से जुड़ी समस्या होना लाजिमी है। इस मौसम में अगर स्किन का सही तरीके से ध्यान न रखा जाए तो ये कई परेशानियों की वजह बन सकता है। गर्मियों के मौसम में कई बार हमारा मन धूप में निकलने का नहीं होता है, लेकिन घर-परिवार और ऑफिस की जिम्मेदारियों की वजह से बाहर जाना ही पड़ता है। धूप में रहने की वजह से हमारी स्किन पर टैनिंग और सनबर्न के रूप में पड़ने लगता है। इस मौसम में स्किन टैन से बचने के लिए कई बार लोग सनसक्रीम, लोशन और कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद स्किन पर कालापन आ ही जाता है। गर्मियों के मौसम में अगर आपको भी स्किन टैनिंग की प्रॉब्लम होती है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इससे छुटकारा पाने के कुछ खास टिप्स।
इसे भी पढ़ेंः Holi 2023: होली के रंगों की वजह से स्किन पर हो गए रैशेज? इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा
दही
ब्यूटी एक्सपर्ट माही का कहना है, गर्मियों के मौसम में स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या से राहत पाने के लिए दही सबसे बेस्ट चीज मानी जाती है। स्किन टैनिंग को खत्म करने के लिए आप दही का इस्तेमाल सीधे ही चेहरे पर कर सकते हैं। इसके अलावा दही में हल्दी मिलाकर भी चेहरे पर लगाने से स्किन टैन से छुटकारा मिलता है। दही के पोषक तत्व धूप के कारण स्किन पर होने वाले टैन को हटाकर रंगत को निखारने में भी मदद करते हैं। आप अपनी स्किन पर सप्ताह में 2 से 3 बार दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।
खीरा
स्किन टैन को खत्म करने के लिए खीरा भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व टैनिंग दूर करने में मदद करते हैं। गर्मियों के मौसम में स्किन और चेहरे पर होने वाले टैन से राहत पाने के लिए आप खीरे का जूस या खीरे का जेल बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप खीरे को सीधे ही चेहरे पर लगाकर भी टैन से छुटकारा पा सकते हैं। खीरे में मौजूद एस्कोरबिक एसिड स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को तेज करता है, जिससे उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों और झाइयों से राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर नारियल का दूध और हल्दी लगाने के फायदे, जानें लगाने का तरीका
हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन स्किन टैन से छुटकारा पाने का बेस्ट सॉल्यूशन है। बेसन और हल्दी का फेस पैक त्वचा से डेड सेल्स को हटाकर नई सेल्स को बनाने में भी करता है। बेसन और हल्दी के पोषक तत्व धूप की हानिकारक किरणों से होने वाले टैन को हटाकर त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करते हैं।
नींबू
त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल शायद ही किसी ने न किया हो। कील-मुंहासों के अलावा नींबू का इस्तेमाल सन टैनिंग को भी खत्म करने के लिए किया जाता है। नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो त्वचा के अंदर जाकर रंगत को निखारने में भी मदद करता है। गर्मियों में स्किन टैन से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू के रस को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप नींबू को अपने फेस पैक में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Pic Credit: Freepik.com