
Face Pack for Dry Skin After Holi In Hindi : होली का त्योहार खुशियों से भरा होता है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर अपने रिश्तों को मुधर बनाते हैं। रंगों के इस त्योहार में कबीर, गुलाल के साथ ही सिंथेटिक्स रंग भी बाजार में उपलब्ध होते हैं। होली खेलते समय हम इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं कि हम किस तरह के रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस तरह के रंगों से त्वचा पर कई तरह के हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं। होली खेलने के बाद त्वचा डैमेज हो जाती है और वह बेजान और रूखी होने लगती है। अगर आप भी होली के बाद स्किन की केयर नहींं करते हैं तो इससे चेहरे पर मुंहासें, दाने, चेहरे पर पपड़ी बनना व एलर्जी आदि के लक्षण देखने को मिलते हैं। आपको होली के बाद किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए आज में आपके लिए कुछ फेस पैक्स लेकर आएं हैं। ये फेस पैक मुख्य रूप से ड्राई स्किन के लोगों के लिए काम आएंगे। इससे आप त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकते हैं। आइए जानते हैं होली के बाद आपको कौन से फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।
होली के बाद ड्राई स्किन के लिए फेस पैक्स - Face Pack For Dry Skin After Holi Celebration In Hindi
बेसन और दही का फेस पैक - Besan And Curd Face Pack For Dry Skin In Hindi
अगर होली के रंगों से त्वचा पर एलर्जी या जलन हो रही है तो इसको ठीक करने और चेहरे की ड्राईनेस को दूर करने के लिए आप बेसन और दही का उपयोग कर सकते हैं। ये फेस पैक आपके चेहरे के रूखेपन को दूर कर त्वचा को अंदर से मॉइस्चर करता है। इससे बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन और एक चम्मच दही को मिक्स करेंं। इस फेस पैक को बनाने के बाद 20 मिनट चेहरे पर लगाएं और बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों में त्वचा से ड्राईनेस खत्म हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
एलोवेरा और बेसन का फेस पैक - Aloe Vera And Besan Face Pack For Dry Skin In Hindi
एलोवेरा और बेसन के फेस पैक से आप चेहरे की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। ये पैक घर पर ही आसानी से बन जाता है। रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप एक बाउल में करीब दो चम्मच फ्रेश एलोवेरा जैल लें। इसमें करीब एक चम्मच बेसन मिला दें। इस पैक को चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाएं। इसके बाद चेहरे को साफ कर लें। रूखेपन के साथ ही त्वचा की अन्य समस्याएं भी तेजी से ठीक होने लगती है।
केले और चंदन का फेस पैक - Banana And Sandalwood Powder Face Pack For Dry Skin In Hindi
चंदन में त्वचा को शांत करने के गुण होते हैं। साथ ही चंदन चेहरे की अन्य समस्याओं को भी ठीक करने में सहायक होता है। इस पैक बनाने के लिए आप एक पका हुआ केला लें और उसका पेस्ट बना लें। इसमें करीब एक चम्मच चंदन का पाउडर मिला लें। आपका पैक तैयार हैं, इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और सूख जाने पर साफ पानी से इसे धो लें। आपकी त्वचा का रूखापन धीरे-धीरे दूर होने लगेगा।
एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक - Aloe Vera And Rose Water Face Pack For Dry Skin In Hindi
त्योहार में त्वचा की देखभाल करने के लिए आप एलोवेरा और गुलाब का फेस पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा के रुखेपन से छुटकारा पाने के लिए आप एक बाउल में ताजे एलोवेर का जेल लें। इसमें करीब दो चम्मच गुलाब जल मिला दें। अब इस लिक्विड पेस्ट को चेहरे पर एक लेयर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को धो लें। इससे त्वचा का रूखापन तेजी से दूर होता है।
इसे भी पढ़ें : ड्राई स्किन के लिए घर पर बनाएं ये 5 टैन रिमूवल फेस पैक, दूर होगा कालापन
दूध और चंदन का फेस पैक - Milk And Sandalwood Powder Face Pack For Dry Skin In Hindi
होली पर रंगों से बेजान हुई त्वचा में रंगत लाने और उसके रूखेपन को दूर करने के लिए दूध और चंदन का फेस पैक इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बनाने के लिए आप एक चम्मच चंदन के पाउडर में करीब दो चम्मच कच्चा दूध डालें। इसके बाद पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें गुलाब जल मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर करीब 20 मिनट लगाएं और साफ पानी से चेहरा धो लें।
होली के रंगों को खेलने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाएं। इससे रंग त्वचा के अंदर नहीं जा जाएगा। साथ ही उसकी वजह से होने वाली समस्याएं भी कम हो जाएंगी।