बालों को स्किन की तरह ही देखभाल की आवश्यकता है। तेज धूप की वजह से बालों में पसीना आने लगता है। पसीना के कारण सिर की स्कैल्प पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन इनके केमिकल बालों को डैमेज करने का ही काम करते हैं। बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए आप भृंगराज और एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में हेयर केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानते हैं दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करने के लिए भंगृराज और एलोवेरा किस तरह से फायदेमंद होता है और आप इसका उपयोग कैसे करे सकते हैं।
दोमुंहे बालों की समस्या में फायदेमंद है भृंगराज और एलोवेरा - Benefits Of Bhringraj And Aloe Vera For Splits Ends In Hindi
पोषक तत्वों से भरपूर
भृंगराज और एलोवेरा पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो आपके बालों को पोषण प्रदान करने में सहायक होता है। इसमें आयरन, कैल्शियम, मैग्नशियम, विटामिन डी और विटामिन ई पाया जाता है। यह सभी पोषक तत्व बालों की जड़ों को पोषण प्रदान कर आपको दोमुंहे बालों की समस्या से मुक्ति देते हैं।
इसे भी पढ़ें : भृंगराज बालों में कैसे लगाएं? जानें इसके फायदे और उपयोग के तरीके
स्कैल्प को मॉइस्चराइज करें
भृंगराज और एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपकी स्कैल्प को बैक्टीरिया फ्री बनाने में सहायक होता है। इसके साथ ही, भृंगराज और एलोवेरा आपकी स्कैल्प को मॉइस्चराइज कर बालों के रुखेपन के दूर करता हैं। ज
ब्लड सर्कुलेशन को करें बेहतर
सिर की स्कैल्प पर ऑक्सीजन न पहुंचने की वजह से बालों में कई तरह की समस्याएं शुरु हो जाती है। जब आप भृंगराज और एलोवेरा का उपयोग करते हैं, तो इससे सिर की स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और आपके बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं।
दोमुंहे बालों के लिए भृंगराज और एलोवेरा का उपयोग कैसे करें? How To Use Bhringraj And Aloe Vera For Split Ends Hair in Hindi
- दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप एक चम्मच भृंगराज के पाउडर को बाउल में लें।
- इस पाउडर में फ्रेश एलोवेरा जेल की करीब दो चम्मच मिलाएं।
- इसके बाद दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं।
- इस तैयार पैक को बालों की जड़ों पर लगाएं।
- साथ ही, उंगलियों से सिर की स्कैल्प को मसाज करें।
- इसके बाद बचे हुए पैक को आप बालों पर लगा लें।
- पैक को करीब 30 मिनट तक बालों पर ही लगा रहने दें।
- इसके बाद नॉर्मल पानी से बालों को साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें : झड़ते-टूटते बेजान बालों में नई जान लाएगा भृंगराज पाउडर, जाने इस्तेमाल का तरीका
बालों की समस्या में आप घरेलू उपायों को उपयोग कर सकते हैं। इससे बाल समय से पहले सफेद नहीं होते है। साथ ही, आपके बाल टूटना-झड़ना बंद हो जाते हैं। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप भृंगराज और एलोवेरा का उपयोग सप्ताह में दो से तीन बार तक कर सकते हैं। इससे बालों की कई समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है।