
Coconut Oil And Yogurt For Hair: नारियल का तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। बालों के लिए नारियल का तेल किसी वरदान से कम नहीं है। नारियल के तेल में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं। नारियल का तेल बालों को मॉइश्चराइज करता है और बालों को मुलायम बनाता है। नारियल के तेल से सिर की मालिश करने से बाल लंबे, घने और मजबूत बनते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल के तेल में दही मिलाकर (Coconut Oil With Yogurt For Hair) बालों में लगाने से कई गुना लाभ मिलते हैं। बालों के लिए दही बहुत फायदेमंद होता है। दही में कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, जिंक और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। बालों में दही लगाने से हेयर फॉल, डैंड्रफ और ड्राई हेयर की समस्या दूर होती है। नारियल तेल और दही का मिश्रण बालों की कई समस्याओं में फायदेमंद होता है। आप चाहें तो नारियल तेल और दही का हेयर पैक बनाकर बालों में लगा सकते हैं। इस लेख में हम आपको बालों में नारियल तेल और दही लगाने के फायदे (Coconut oil and yogurt for hair benefits) और इस्तेमाल का तरीका बता रहे हैं -
बालों में नारियल का तेल और दही लगाने के फायदे - Coconut Oil And Yogurt For Hair Benefits In Hindi
बालों की जड़ों को मजबूत बनाए
बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए नारियल तेल के साथ दही का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। नारियल तेल के साथ दही मिलाकर लगाने से बालों को जड़ से पोषण मिलता है। इससे बालों का झड़ना रुकता है और बाल घने बने रहते हैं।
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाए
नारियल तेल और दही का मिश्रण डैंड्रफ की समस्या का रामबाण इलाज है। डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल के तेल को दही के साथ मिलाकर अच्छी तरह से बालों में लगाएं। नारियल तेल और दही में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो बाल और स्कैल्प पर मौजूद गंदगी साफ करते हैं। इसके इस्तेमाल से रूसी की समस्या से छुटकारा मिलता है।
बालों का रूखापन दूर करे
नारियल का तेल और दही बालों में लगाने से ड्राई हेयर की समस्या दूर होती है। नारियल का तेल बालों में नमी को लॉक करता है। वहीं दही में मौजूद प्रोटीन और विटामिन बालों को पोषण देने का काम करते हैं। इससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों में दही लगाने से पहले मिलाएं ये 4 चीजें, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
बालों की ग्रोथ बढ़ाए
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए नारियल तेल और दही का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है, तो आप नारियल का तेल और दही बालों में लगा सके हैं। इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है और बालों की ग्रोथ होती है।
नारियल का तेल और दही बालों में कैसे लगाएं- How To Apply Coconut Oil And Curd On Hair
आप नारियल के तेल और दही का हेयर पैक बनाकर बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक पैन में 2-3 चम्मच नारियल का तेल लें। अब इसमें एक चम्मच मेथी दाना मिलाएं और इसे गर्म करें। मेथी दाने का रंग जब लाल हो जाए, तो इसे उतार लें और इस तेल को ठंडा होने के लिए रख दें। एक अलग बाउल में थोड़ा दही ले और उसे अच्छी तरह फेंट लें। फिर इसमें नारियल के तेल का मिश्रण मिलाएं और अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं और कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। ऐसा हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: बाल बढ़ाने के लिए इन 4 तरीकों से बालों में लगाएं नारियाल तेल
Coconut Oil And Yogurt For Hair: बालों में नारियल के तेल और दही मिक्स करके लगाने से कई फायदे होते हैं। इससे बाल मजबूत बनते हैं, बालों का झड़ना रुकता है, बाल चमकदार बनते हैं और डैंड्रफ से भी छुटकारा मिल सकता है।