Special Hair Oil Recipe for Hair fall control : बालों का झड़ना, टूटना और गिरना कोई नई बात नहीं है। यह समस्या सदियों से चली आ रही है। वक्त के साथ फर्क बस इतना सा आया है कि पहले बाल टूटने और गिरने की समस्या सिर्फ बुजुर्गों को होती थी। लेकिन अब यह बच्चों तक की समस्या बन चुका है। बालों के झड़ने का मुख्य कारण है खाने में पोषक तत्वों की कमी, रोजमर्रा की जीवनशैली का स्थिर न रहना और बालों में तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करना। इन दिनों केमिकल युक्त शैंपू और सीरम का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है, इसलिए भी लोगों को बालों से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। इसके अलावा प्रदूषण, न्यूट्रिएंट्स की कमी और संक्रमण की वजह से भी लोगों के बाल झड़ सकते हैं। इन दिनों या लंबे समय से अगर आप भी बालों के झड़ने, टूटने और गिरने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो एक खास तेल ट्राई कर सकते हैं। आज इस लेख में गट हेल्थ कोच और डाइटिशियन मनप्रीत कालरा से जानेंगे हेयर फॉल कंट्रोल करने वाले तेल के बारे में।
बालों की हर समस्या से छुटकारा दिलाएगा ये स्पेशल ऑयल- special hair oil recipe for hair fall control
मनप्रीत कालरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बालों के झड़ने, टूटने और गिरने की समस्या से छुटकारा दिलाने वाले स्पेशल ऑयल की रेसिपी और इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए, इसकी जानकारी शेयर की है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
स्पेशल ऑयल बनाने के लिए सामग्री
- कैस्टर ऑयल - 2 चम्मच
- नारियल का तेल - 2 बड़े चम्मच
- मेथी के बीज - 1 चम्मच
- करी पत्ते - 5-6
View this post on Instagram
स्पेशल ऑयल बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बड़ा पैन लें और उसे गर्म कर लें। गर्म किए हुए पैन में 2 चम्मच नारियल का तेल डालें।
- जब नारियल का तेल गर्म हो जाए तो उसमें मेथी के बीज और करी पत्ते डालकर पकाएं।
- नारियल के इस तेल को धीमी आंच पर कम से कम 2 मिनट के लिए पकाना ही पड़ेगा।
- जब मेथी के बीज और करी पत्ते की खुशबू तेल में मिक्स हो जाए तो इसे ठंडा करने के लिए रख दें।
- नारियल, मेथी और करी पत्ते के मिश्रण वाला तेल जब ठंडा हो जाए, तो इसमें 2 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाएं।
- अब इस तेल को छलनी से छानकर एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें।
- आपका स्पेशल हेयर ऑयल बालों में लगाने के लिए तैयार हो चुका है।
बालों में तेल लगाने का तरीका- Method of Applying Oil to the Hair in Hindi
- सबसे पहले बालों को सही तरीके से कंघी की मदद से झाड़ लें।
- अब स्कैल्प पर तैयार किया हुआ तेल लगाएं और 30 नट तक मसाज करें।
- ध्यान रहे कि तेल लगाने के बाद आपको स्कैल्प की मसाज जरूर करनी है।
- संभव हो तो इस तेल को स्कैल्प पर आधे घंटे या फिर पूरी रात के लिए छोड़ दें।
- अगले दिन सुबह माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं और कंडीशनर लगाएं।
- बालों के टूटने, झड़ने और गिरने की समस्या से राहत पाने के लिए हमेशा इसी तेल का इस्तेमाल करें।
उम्मीद करते हैं आपको इस तेल की रेसिपी पसंद आई होगी और आप इसका इस्तेमाल बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूर करें।