Doctor Verified

क्या आपके काले बालों का रंग बदलकर हो रहा है भूरा? एक्‍सपर्ट से समझें इसका कारण

Hair Turning Brown From Black: अगर आपके बाल भी काले से भूरे हो रहे हैं, तो समझें इसका कारण और बचाव के उपाय।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आपके काले बालों का रंग बदलकर हो रहा है भूरा? एक्‍सपर्ट से समझें इसका कारण


Hair Turning Brown From Black: कुछ लोगों के बाल समय से पहले सफेद हो जाते हैं, वहीं कुछ लोगों के बाद समय से पहले टूटते हैं और झड़ने लगते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं, ज‍िनके नेचुरल काले बाल, भूरे हो जाते हैं। बालों को डाई करवाए ब‍िना, बालों का भूरा होना सामान्‍य नहीं है इसके पीछे जरूरी कुछ कारण हो सकते हैं। बालों को अपनी इच्‍छा से भूरा कराना और बालों का प्राकृत‍िक रूप से भूरा होना सही है। लेक‍िन बालों का रंग अचानक बदलना सही नहीं है। शरीर में होने वाले बदलाव या क‍िसी साइड इफेक्‍ट के कारण बालों का रंग भूरा होता है। इसके पीछे छुपे कारणों को व‍िस्‍तार से आगे बताएंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।   

hair turning black to brown

काले बाल अब भूरे क्‍यों हो रहे हैं?- Why My Hair is Turning Brown From Black 

  • जब भी आपको ऐसा लगे क‍ि बालों का रंग बदल रहा है, तो बालों पर चंपी करें। बालों में रूखेपन के कारण बालों का रंग बदल सकता है। तेल को गर्म करके बालों पर लगाकर स‍िर की माल‍िश करें। 
  • इसके अलावा जो लोग धूप में ज्‍यादा समय ब‍िताते हैं, उनके बाल भी काले से भूरे हो सकते हैं। यूवी रेज के कारण बालों का रंग बदलता है, इससे बचने के ल‍िए जब भी आप बाहर जाएं, तो स‍िर पर टोपी या स्‍कार्फ जरूर रखें। 
  • हेयर केयर प्रोडक्‍ट के साइड इफेक्‍ट के तौर पर भी बालों का रंग काले से भूरा हो सकता है।
  • डाई या मेहंदी लगाने के कारण भी बाल काले से भूरे हो जाते हैं, इसल‍िए डाई से बचना चाह‍िए। ऐसी मेहंदी का प्रयोग करें, ज‍िसमें प्राकृत‍िक तत्‍व मौजूद हों, ताक‍ि वह बालों के रंग को खराब न होने दे। 

काले बालों को भूरा होने से कैसे बचाएं?- Hair Turning Brown From Black Prevention Tips

  • अगर आप स‍िर्फ बालों में शैंपू लगाते हैं, तो सुरक्षा की एक लेयर बढ़ाने के ल‍िए आप कंडीशनर का प्रयोग करें। 
  • नार‍ियल या बादाम तेल लें और उसे स्कैल्प पर जड़ों से मसाज करें, इस तरह आपके बालों को पोषण म‍िलेगा और वह भूरे या सफेद नहीं होंगे। 
  • आपको एक बात का खास ख्‍याल रखना है क‍ि बालों पर केवल नेचुरल उत्‍पादों का ही प्रयोग करना है। ज्‍यादा केम‍िकल्‍स वाले उत्‍पाद, बालों की सेहत को खराब कर सकते हैं। 
  • जड़ों की मजबूती और बालों के काले रंग को बनाए रखने के ल‍िए हेयर मास्‍क का प्रयोग करें। अंडे से हेयर मास्‍क बनाकर लगाएं। इसमें मौजूद प्रोटीन, बालों के काले रंग को सुरक्ष‍ित रखेगा।
  • अगर आप हेयर वॉश के ल‍िए ज्‍यादा गर्म पानी का प्रयोग करते हैं, तो बाल ड्राई और डैमेज हो सकते हैं। रूखे बाल हल्‍के भूरे नजर आते हैं इसल‍िए बालों को सामान्‍य तापमान वाले पानी से वॉश करें। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

सर्दियों में फ्लेकी (परतदार) स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 3 हेयर पैक, दूर होगी समस्या

Disclaimer