सर्दियों में फ्लेकी (परतदार) स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 3 हेयर पैक, दूर होगी समस्या

Winter Hair Pack For Flaky Scalp In Winter: सर्दी में फ्लैकी स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही यह हेयर पैक बनाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में फ्लेकी (परतदार) स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 3 हेयर पैक, दूर होगी समस्या

Winter Hair Pack For Flaky Scalp In Winter: सर्दियों में स्किन के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। सर्दी में चलने वाली ठंडी हवाएं स्कैल्प को खुश्क बनाने के साथ उसे रूखा कर देती है। जिस कारण फ्लैकी स्कैल्प (पपडीदार)  त्वचा हो जाती है। इस पपड़ीदार पर खुजली होने के साथ यह पूरे स्कैल्प पर भी फैलती रहती है। फ्लैकी स्कैल्प होने से बालों की सुंदरता कम होने के साथ यह कपड़ों पर झड़ती रहती हैं। फ्लैकी स्कैल्प होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे साफ-सफाई का ध्यान न रखना, ऑयली, फंगस और लंबे समय तक स्कैल्प ड्राई रहने की वजह से स्कैल्प फ्लेकी हो जाती हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए, तो राहत देते हैं। लेकिन प्रोडक्ट्स बंद करने पर यह कई बार दोबारा भी हो जाते हैं। ऐसे में फ्लेकी स्कैल्प से राहत पाने के लिए कुछ हेयर पैक लगाएं जा सकते हैं। यह हेयर पैक स्कैल्प को पोषण देने के साथ इंफेक्शन को कम करेगा। आइए जानते हैं सर्दियों में फ्लैकी स्कैल्प से राहत पाने वाले हेयर पैक के बारे में।

1. दही और शहद का हेयर पैक

सामग्री

3 चम्मच- दही

2 चम्मच- शहद

1 चम्मच- नींबू का रस

दही और शहद का हेयर पैक बनाने का तरीका

दही और शहद का हेयर पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस पैक को बालों और स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड बालों के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करता है। दही बालों को रिपेयर करता है और शहद बालों को शाइन देता है।

hair pack

2. अंडे और नींबू का हेयर पैक

सामग्री

1- अंडा

1 चम्मच- नींबू का रस

अंडे और नींबू का हेयर पैक बनाने का तरीका

अंडे और नींबू का हेयर पैक बनाने के लिए अंडे को अच्छे से फेंट लीजिए। फिर इसमें नींबू का रस मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगाकर रखें और हल्के हाथ से मसाज करें। उसके बाद बालों को शैंपू से वॉश करें। यह हेयर पैक बालों में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाता है, जिससे बाल मजबूत और शाइनी बनते हैं। 

इसे भी पढ़ें- बालों को लंबा और घना बनाने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, दिखेगा फर्क

3. मेथी और गुड़हल का हेयर पैक

सामग्री

1 चम्मच- मेथी दाना

10-12- गुड़हल की पत्तियां

3 चम्मच- दही

मेथी और गुड़हल का हेयर पैक बनाने का तरीका

मेथी और गुड़हल का हेयर पैक बनाने के लिए मेथी को रात भर के लिए पानी में भिगोएं। सुबह उठने के बाद मेथी, गुड़हल की पत्तियां और दही को लेकर ग्राइंड करके पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर 1/2 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। यह हेयर पैक बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ फ्लैकी स्कैल्प से छुटकारा देता है।

सर्दियों में फ्लेकी स्कैल्प से राहत पाने के लिए लगाएं यह हेयर पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

हेयर फॉल का कारण बन सकते हैं ये 5 हेयर स्‍टाइल‍िंग प्रोडक्‍ट्स, इस्‍तेमाल करते समय बरतें सावधानी

Disclaimer