गर्मियों में स्कैल्प को साफ रखने के लिए लगाएं ये 3 हेयर पैक, पसीने की बदबू से भी मिलेगा छुटकारा

Summer Hair Masks For Clean Scalp: गर्मियों में अंदरूनी रूप से स्कैल्प को साफ रखने के लिए इन हेयर पैक को हफ्ते में 1 बार लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में स्कैल्प को साफ रखने के लिए लगाएं ये 3 हेयर पैक, पसीने की बदबू से भी मिलेगा छुटकारा


Summer Hair Masks For Clean Scalp: गर्मियों में स्किन के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। धूल, पसीना, प्रदूषण और धूप में रहने की वजह से बाल रूखे होने के साथ कई बार स्कैल्प से जुड़ी समस्या हो सकती हैं। पसीने आने की वजह से कई बार डैंड्रफ की समस्या होने के साथ स्कैल्प काफी रूखी भी हो जाती हैं। ऐसे में गर्मियों में स्कैल्प को साफ रखना काफी चैलेंजिग हो जाता है। स्कैल्प को साफ न रखने की वजह से बालों से बदबू आने के साथ कई समस्याएं बढ़ जाती हैं। अक्सर लोग स्कैल्प को साफ रखने के लिए ज्यादा शैंपू करने लगते हैं, जिससे बालों को नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में स्कैल्प को साफ रखना चाहते हैं, तो कुछ नेचुरल हेयर पैक घर पर बना सकते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में स्कैल्प को साफ रखने वाले हेयर पैक कैसे बनाएं।

1. एलोवेरा और नींबू का हेयर पैक

सामग्री

3 चम्मच- एलोवेरा जेल

2 चम्मच- नींबू का रस

एलोवेरा और नींबू का हेयर पैक बनाने का तरीका

लोवेरा और नींबू का हेयर पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर अच्छे से 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को साफ करने के साथ बालों को चमकदार बनाते हैं। नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी बालों को हेल्दी रखता है।

hair pack

2. मेथी दाना और दही का हेयर पैक

सामग्री

2 चम्मच- मेथी दाना

2 चम्मच- दही

1 चम्मच- ऑलिव ऑयल

मेथी दाना और दही का हेयर मास्क बनाने का तरीका

मेथी दाना और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए दही और मेथी दाना को रातभर या 5 से 6 घंटे के लिए भिगो कर रखें। उसके बाद इस मिश्रण का पेस्ट बनाकर इसमें ऑलिव मिलाएं और 30 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगाकर रखें। ये पैक बालों को स्कैल्प को क्लिन करने के साथ बालों को अंदरूनी तौर पर मजबूत करता है।

इसे भी पढ़ें- बालों में तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 गजब के फायदे, इस तरह से करें हेयर ऑयलिंग

3. केला और शहद का हेयर पैक

सामग्री

1- पका हुआ केला

1 चम्मच- शहद

केला और शहद का हेयर पैक बनाने का तरीका

केला और शहद का हेयर पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। केला बालों को नरिश करने के साथ रूखे बालों की समस्या से राहत देता है। वहीं शहद बालों को चमकदार बनाता है और क्लिन करने में मदद करता हैं।

गर्मियों में स्कैल्प को साफ रखने के लिए ये हेयर पैक लगा सकते हैं। हालांकि, बालों इनको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

 

Read Next

बालों में तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 गजब के फायदे, इस तरह से करें हेयर ऑयलिंग

Disclaimer