Summer Hair Mask For Dandruff: गर्मियों में डैंड्रफ की समस्या कई गुना बढ़ जाती है। गर्मी में निकलने वाली पसीने के कारण स्कैल्प काफी ऑयली होने के साथ इसमें गंदगी भी जम जाती है। जिस कारण डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। गर्मी में स्कैल्प पर सीबम का उत्पादन भी ज्यादा होता है, जो डैंड्रफ को बढ़ाता है। वहीं गर्मी में बाल काफी रूखे होने के साथ चिपचिपे भी हो जाते हैं। बहुत से लोग इन समस्याओं से राहत पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनके इस्तेमाल से डैंड्रफ भी कम होने का नाम नहीं लेता है। ऐसे में गर्मियों में डैंड्रफ को कम करने के लिए घर पर मौजूद चीजों से हेयर मास्क तैयार किया जा सकता हैं। हेयर मास्क नेचुरल रूप से स्कैल्प को पोषण देकर डैंड्रफ को दूर करता है। आइए जानते हैं गर्मियों मं डैंड्रफ कम करने के लिए कौन सा हेयर मास्क लगाएं।
1. दही और नींबू के रस का हेयर मास्क
सामग्री
4 चम्मच- दही
2 चम्मच- नींबू का रस
दही और नींबू के रस का हेयर मास्क बनाने का तरीका
दही और नींबू के रस का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर 1/2 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड और एंटीबैक्टीरियल गुण बालों को हेल्दी रखते हैं। वहीं दही में मौजूद प्रोटीन बालों को चमकदार बनाता है। ये हेयर पैक डैंड्रफ को दूर करने के साथ बालों में शाइन बनाता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए लगाएं खीरे के बने ये 3 हेयर पैक, रूखापन होगा कम
2. गुड़हल और मेथी दाना का हेयर मास्क
सामग्री
2- गुड़हल का फूल
1 चम्मच- मेथी दाना
2 चम्मच- दही
गुड़हल और मेथी दाना का हेयर मास्क बनाने का तरीका
गुड़हल और मेथी दाना का हेयर मास्क बनाने के लिए 1 चम्मच मेथी दाना को रात भर के लिए पानी में भिगो दें। सुबह ब्लैंडर जार लेकर इसमें मेथी दाना, दही और गुड़हल के फूडल डालर मिश्रण तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। ये हेयर मास्क स्कैल्प का पीएच बैलेंस रखने में मदद करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है और खुजली से राहत देता है।
3. केला और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क
सामग्री
1- मैश किया हुआ केला
2 चम्मच- ऑलिव ऑयल
1 चम्मच- नींबू का रस
केला और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क बनाने का तरीका
केला और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क बनाने सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। ये हेयर पैक डैंड्रफ को कम करने के साथ बालों को पोषण देता है।
गर्मियों में डैंड्रफ कम करने के लिए ये हैयर पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik