Olive Hair Mask For Dandruff In Hindi: बालों में रूसी या डैंड्रफ होना एक सामान्य समस्या है। इसकी वजह से बालों की खूबसूरती कम होती है और कई अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं। डैंड्रफ के कारण बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं। बालों में डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर धूल-मिट्टी, प्रदूषण, ड्राई स्कैल्प, एलर्जी और गलत प्रोडट्स के इस्तेमाल करने की वजह से बालों में रूसी की समस्या हो जाती है। डैंड्रफ होने पर सिर में तेज खुजली और जलन होने लगती है। कई बार डैंड्रफ झड़कर कपड़ों पर गिरने लगता है। इसकी वजह से आपको दूसरों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अक्सर लोग डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में, आप चाहें तो इस समस्या से निजात पाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, बालों में ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल लगाने से स्कैल्प को पोषण और नमी मिलती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद गंदगी और डैंड्रफ को साफ करने में मदद करते हैं। बालों में ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क लगाने से बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है और हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। आज इस लेख में हम आपको डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ऑलिव ऑयल के 3 हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं -
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ऑलिव ऑयल हेयर मास्क - Olive Hair Mask For Dandruff In Hindi
ऑलिव ऑयल और अंडे का हेयर
अगर आपके बालों में डैंड्रफ है, तो आप ऑलिव ऑयल और अंडे का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए आप कटोरी में एक अंडे को फेंट को लें। अब इसमें 2-3 चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करें। अब इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। फिर बालों को शावर कैप से ढंक लें। करीब आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। ऑलिव ऑयल और अंडे का कॉम्बिनेशन स्कैल्प से डैंड्रफ हटाने के साथ ही बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में भी मदद करेगा। आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑलिव ऑयल और नींबू का हेयर मास्क
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ऑलिव ऑयल और नींबू का हेयर मास्क अप्लाई कर सकते हैं। नींबू में सिट्रिक एसिड और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया और संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। वहीं, ऑलिव ऑयल डैंड्रफ हटाने और बालों को मजबूत बनाने में प्रभावी होता है। इस हेयर मास्क को लगाने से बालों की ड्राइनेस की समस्या भी दूर होगी। इसके लिए आप कटोरी में 2-3 चम्मच ऑलिव ऑयल लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद बालों में लगाएं। करीब 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1-2 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इस तरह करें बेकिंग सोडा और नींबू का प्रयोग, स्कैल्प की एलर्जी भी होगी दूर
ऑलिव ऑयल और नारियल तेल का हेयर मास्क
नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया और डैंड्रफ को साफ करने में मदद करते हैं। साथ ही, यह बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत और चमकदार भी बनाता है। डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ऑलिव ऑयल और नारियल तेल का हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच ऑलिव ऑयल लें। इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। अब इन दोनों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने बालों में लगाएं और 5 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें। करीब 1 घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें। हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने की समस्या भी दूर होगी।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 5 एसेंशियल ऑयल्स, स्कैल्प की खुजली भी होगी दूर
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ऑलिव ऑयल से बने इन हेयर मास्क बालों में अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको कोई समस्या या एलर्जी है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इनका प्रयोग करें।