
अक्सर लोग अपने चेहरे पर तमाम प्रकार की चीजों का इस्तेमाल करते हैं और कोशिश करते हैं कि स्किन की बनावट बेहतर हो जाए। हर स्किन की अपनी अलग ही परेशानी होती है लेकिन अलग-अलग नुस्खों के साथ आप नेचुरली इन्हें हेल्दी रख सकते हैं। ऐसे में आज हम बात करेंगे चंदन की जिसे त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। चंदन का लेप, स्किन की बनावट को बेहतर बनाने के लिए इसे अंदर से हील करने और त्वचा को नरिश करने में मदद करता है। इतना ही नहीं ऑयली स्किन वाले लोग या ड्राई स्किन वाले लोग भी इसका कारगर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या आप रोजाना चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं? आइए, जानते हैं इस बारे में डॉ. विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट - डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट, दिल्ली से।
इस पेज पर:-
क्या हम रोजाना चेहरे पर चंदन लगा सकते हैं-Can we apply sandalwood on face daily?
डॉ. विजय सिंघल बताते हैं कि चंदन त्वचा के लिए सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसे रोजाना लगाने का फैसला आपकी स्किन टाइप पर निर्भर करता है। जैसे कि ऑयली और नॉर्मल वाले इसे रोज लगा सकते हैं जबकि सेंसिटिव स्किन और ड्राई स्किन वाले इसका इस्तेमाल रोज करने से बचें।
इसे भी पढ़ें: चमकती त्वचा के लिए लगाएं जायफल और चंदन फेस मास्क, त्वचा को मिलते हैं कई फायदे
चंदन में ठंडक देने वाले, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो चेहरे की लालिमा, पिंपल्स, सनबर्न और खुजली जैसी समस्याओं को शांत करते हैं। इसके अलावा जब आप इसे स्किन पर रोज लगाते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल (roj chahre pe chandan lagane ke fayde) सकते हैं। जैसे कि
स्किन ऑयल को बैलेंस करने में मददगार
स्किन ऑयल को बैलेंस करने में चंदन का इस्तेमाल बेहद मददगार है। चंदन तेल को संतुलित करता है और त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है। इसके अलावा चंदन की खास बात ये है कि ये स्किन के पीएच को बैलेंस करने के साथ त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार हो।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर चमक लाने के लिए इन 5 तरह से करें लाल चंदन का इस्तेमाल, मिलेगी खूबसूरत त्वचा
नॉर्मल और ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद
नॉर्मल और ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए चंदन पाउडर बहुत फायदेमंद है। इस लेप को अगर आप चेहरे पर लगा लें तो ये स्किन को बनावट बेहतर बनाने में मददगार है। नॉर्मल और ऑयली स्किन वाले लोग चंदन का लेप रोजाना हल्की मात्रा में लगा सकते हैं क्योंकि यह अतिरिक्त तेल और पसीना सोखकर चेहरे को फ्रेश रखता है।
ड्राई और सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए
ड्राई या बहुत सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इसे हर दिन लगाने से बचना चाहिए क्योंकि चंदन त्वचा की नमी खींच सकता है और रूखापन बढ़ा सकता है। ऐसे लोग चंदन को हफ्ते में 2-3 बार ही लगाएं और हमेशा गुलाबजल, दूध या एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाएं ताकि त्वचा सूखी न पड़े।
हालांकि, ध्यान रखें कि मार्केट में मिलने वाले ऑर्टिफिशियल चंदन पाउडर में कैमिकल्स हो सकते हैं, इसलिए प्राकृतिक या विश्वसनीय ब्रांड का चंदन ही इस्तेमाल करें। कुल मिलाकर, चंदन सुरक्षित है लेकिन रोजाना लगाने से पहले अपनी स्किन टाइप समझना जरूरी है ताकि कोई जलन या ड्राइनेस न हो। तो इन टिप्स को अपनाते हुए आप चंदन पाउडर का इस्तेनाल कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 09, 2025 12:40 IST
Published By : Pallavi Kumari