बार-बार स्क्रबिंग करने से ज्यादा खुल गए हैं पोर्स, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

चेहरे के ओपन पोर्स को घरेलू उपायों से ठीक किया जा सकता है। जानते हैं इन उपायों के बारे में  
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार स्क्रबिंग करने से ज्यादा खुल गए हैं पोर्स, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

चेहरे पर प्रदूषण, पसीने और डेड सेल्स की वजह से पोर्स (रोम छिद्रों) में गंदगी बढ़ जाती है। अगर, इसे साफ न किया जाए तो पोर्स धीरे-धीरे बंद होने लगते हैं। इससे आपके चेहरे पर मुंहासे, दाने और पिंपल्स की समस्या होने लगती हैं। इसके अलावा, स्किन की कई तरह की समस्याएं होने लगती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए समय-समय पर स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। लेकिन, कई बार एक्सफोलिएट करते समय स्किन को ज्यादा रगड़ने से पोर्स ज्यादा ओपन हो जाते हैं। जिससे चेहरे पर लाल रंग के निशान हो जाते हैं। इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।

एक्सफोलिएट की वजह से हुए ओपन पोर्स को कैसे ठीक करें | How To Reduce Open Pores For Over Scrubbing Face In Hindi

बर्फ के टुकड़ा का करें उपयोग

बर्फ के टुकड़े के उपयोग करने त्वचा टाइट हो जाती है। बड़े पोर्स को कम करने के लिए बर्फ बेहद ही कारगर हो उपाय माना जाता है। मेकअप से पोर्स बंद हो सकते हैं, ऐसे में स्किन पर समस्याएं हो सकती हैं। आप जब भी मेकअप करें उससे पहले चेहरे पर बर्फ लगा लें। इससे पोर्स सिकुड़न जाएंगे, चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

इसे भी पढ़ें : हल्दी और दालचीनी हेयर मास्क से मिलेगा डैंड्रफ से छुटकारा, जानें इसे बनाने और लगाने का तरीका

मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल

जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन लोगों को मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक देने और ज्यादा ऑयल को कम करने में सहायक होता है। मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाने के लिए आप गुलाब जल में मुलतानी मिट्टी को मिलाए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। करीब 15 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।

how to cure open pores in hindi

टमाटर और नींबू का करें उपयोग

एक्सफोलिएट करने की वजह से ज्यादा खुले पोर्स को दूर करने के लिए आप टमाटर के पल्प में नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसे करीब 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। इस पेस्ट में मौजूद विटामिन सी स्किन के कलर को साफ करने में भी सहायक होता है।

शहद का मास्क

शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो चेहरे के ओपन पोर्स को सिकुड़ने में सहायक होते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे के स्किन का संक्रमण दूर होता है।

बेकिंग सोडा

स्किन के पीएच लेवल में सुधार करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, इससे एक्ने और दाने दूर होते हैं। इस इस्तेमाल के लिए आप दो चम्मच बेकिंग सोडा को पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद इस पेस्ट को साफ पानी से धों लें। इससे आपके पोर्स सिकुड़ेंगे आपको त्वचा संबंधी समस्या से आराम मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर में एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, इससे बैक्टीरिया दूर होते हैं। साथ ही, पोर्स को कम करने में मदद मिलती है। इससे स्किन का पीएच लेवल बना रहता है और स्किन टाइट होती है।

स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इस तरह की समस्या में कुछ दिनों के लिए एक्सफोलिएट से दूर रहें।

Read Next

चेहरे पर गुड़हल और एलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट मास्क लगाने से दूर होंगी ये समस्याएं, जानें इसे बनाने का तरीका

Disclaimer