Expert

गर्मी में चेहरे पर लगाएं खीरा और ग्लिसरीन से बना फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं

Cucumber and Glycerine Face Pack: खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक त्वचा को कोमल और चमकदार बनाता है। साथ ही, टैनिंग और झुर्रियों को मिटाने में भी मदद करता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में चेहरे पर लगाएं खीरा और ग्लिसरीन से बना फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं

Cucumber and Glycerine Face Pack in Hindi: गर्मी में धूप, प्रदूषण और पसीने की वजह से त्वचा से जुड़ी तरह-तरह की दिक्कतें होने लगती हैं। गर्मियों में एक्ने, दाग-धब्बे, डार्कनेस और फोड़े-फुंसियां होना बेहद आम हैं। अधिकतर लोग इन समस्याओं से परेशान रहते हैं। ऐसे में वे अपने चेहरे को दाग-धब्बों और मुहांसों से फ्री बनाने के लिए कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। जबकि ये प्रोडक्ट्स आपकी समस्या को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आप चाहें तो नैचुरल तरीकों से भी अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। जी हां, खीरा और ग्लिसरीन, दो ऐसे इंग्रीडिएंट हैं, जो त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करते हैं। आप खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरा और ग्लिसरीन से बना फेस पैक लगाने से आप मुलायम और चमकदार त्वचा पा सकते हैं। तो आइए, इस लेख में खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं गर्मी में चेहरे पर खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक लगाने के फायदे-

गर्मी में खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक लगाने के फायदे

1. स्किन हाइड्रेट रखे

अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक काफी फायदेमंद हो सकता है। खीरा और ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। ये चेहरे का ग्लो बढ़ाते हैं। साथ ही, स्किन रेडनेस और खुजली को भी शांत करते हैं। 

beautiful face

2. मुंहासे दूर करे

मुंहासे हटाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। आप चाहें तो खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। खीरे में मौजूद गुण मुंहासों को दूर करने में मदद करते हैं। खीरा और ग्लिसरीन चेहरे की सूजन को भी कम करते हैं। अगर गर्मी में इस फेस पैक को लगाया जाए, तो एक्ने से बचाव हो सकता है।

3. टैनिंग रिमूव करे

गर्मियों में अधिकतर लोग टैनिंग से परेशान होते हैं। सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से चेहरे पर टैनिंग होने लगती है। ऐसे में टैनिंग हटाने के लिए आप खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरा और ग्लिसरीन टैनिंग हटाने में काफी प्रभावी होते हैं। साथ ही, चेहरे के काले दाग-धब्बों को भी रिमूव करते हैं।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं खीरे से बने ये 4 फेस पैक, मिलेगी ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन

4. त्वचा को मुलायम बनाए

खीरा और ग्लिसरीन त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने का काम करते हैं। दरअसल, खीरे में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं। ऐसे में अगर इस फेस पैक को लगाया जाता है, तो त्वचा कोमल बनती है। इसके अलावा, खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक झुर्रियों और फाइन लाइंस को भी रिमूव कर सकता है। इस फेस पैक से त्वचा में कसाव आता है। 

5. त्वचा को ठंडक प्रदान करे

खीरा और ग्लिसरीन, दोनों त्वचा को ठंडा रखने में मदद करते हैं। ऐसे में गर्मी और धूप से अपनी त्वचा को बचाने के लिए आप खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक लगा सकते हैं। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा की जलन और सूजन में भी आराम मिलता है। अगर धूप और प्रदूषण की वजह से आपकी स्किन डैमेज हो गई है, तो भी आप इस फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं। इससे आपको फ्रेश फील होगा।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर इस तरह लगाएं ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई, दूर होंगी कई समस्याएं

kheera and glycerine face pack

खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक कैसे बनाएं?

  • खीरा और ग्लिसरीन फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस कर लें।
  • खीरे का रस निकाल लें। इसमें ग्लिसरीन मिलाएं।
  • अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • आप सप्ताह में 1-2 बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं।

आप भी खीरा और ग्लिसरीन से बना फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। लेकिन इस फेस पैक को लगाने से पहले आपको एक्सपर्ट की राय जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि ग्लिसरीन एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जो सेंसिटिव त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

Read Next

चेहरे पर लगाएं खीरे और चावल के पानी से बना ये फेस मास्क, त्वचा को मिलेंगे कई लाभ

Disclaimer