चेहरे पर इस तरह लगाएं ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई, दूर होंगी कई समस्याएं

चेहरे पर ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई लगाने से कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। आप इन तीनों को एक साथ मिक्स करके चेहरे पर लगा सकते हैं।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Apr 26, 2023 10:33 IST
चेहरे पर इस तरह लगाएं ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई, दूर होंगी कई समस्याएं

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Glycerin Rose Water and Vitamin E for Face: ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई, तीनों ऐसे इंग्रीडिएंट्स हैं, जिनका उपयोग सदियों से त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। ये सभी नैचुरल इंग्रीडिएंट्स हैं, जिन्हें सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसलिए कई कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स में भी इन तीनों का इस्तेमाल किया जाता है। अधिकतर लोग अपनी ब्यूटी को बढ़ाने के लिए घर पर ही ग्लिसरीन, गुलाब जल या विटामिन ई का इस्तेमाल करते हैं। अपने चेहरे पर कोई ग्लिसरीन, कोई गुलाब जल, तो कोई विटामिन ई कैप्सूल लगाता है। लेकिन अगर आप इन तीनों के फायदों को एक साथ पाना चाहते हैं, तो इन्हें साथ में मिक्स करके लगा सकते हैं। जी हां, ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल (Glycerin, Rose Water and Vitamin E for Face) को साथ में मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। तो आइए, इस लेख में जानते हैं चेहरे पर ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई कैसे लगाएं (How to Apply Glycerin Rose Water and Vitamin E on Face in Hindi)? 

gylicerin for face

चेहरे पर ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई कैसे लगाएं?

चेहरे पर ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल को मिक्स करके लगाने से अनगिनत लाभ मिलते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल ऑयल (Glycerin Rose Water and Vitamin E on Face in Hindi) लें। इन सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई कर लें। 30-35 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप चाहें तो ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई के मिश्रण को रातभर के लिए भी चेहरे पर लगाकर छोड़ सकते हैं। सुबह उठकर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे की स्किन मुलायम, कोमल और बेहद खूबसूरत नजर आएगी। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके जिनसे बेदाग बनेगी त्वचा

चेहरे पर ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई लगाने के फायदे

  • चेहरे पर ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई को मिक्स करके लगाने से त्वचा मॉइश्चराइज रहती है। 
  • इन तीनों को मिक्स करके लगाने से रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा मिलता है। इससे चेहरे की त्वचा पर निखार बना रहता है। 
  • इन्हें लगाने से त्वचा को पर्याप्त पोषण मिलता है। त्वचा एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन सेल्स रिमूव होते हैं। 
  • ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई चेहरे के दाग-धब्बों, मुंहासों और सनटैन को रिमूव करने में सहायक होते हैं। 
rose water for face

ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई चेहरे के लिए कैसे फायदेमंद हैं?

  • ग्लिसरीन ह्यूमेक्टेंट के रूप में कार्य करता है। यह त्वचा के लिए हवा से नमी प्राप्त करता है। यह कंपाउड त्वचा को हाइड्रेट बनाए रखने में मदद करता है। इससे ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है। साथ ही, यह स्किन को फ्रेश और तरोताजा भी बनाता है। 
  • गुलाब जल त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है। इससे स्किन में निखार बना रहता है। गुलाब जल त्वचा की रेडनेस, जलन और खुजली को कम कर सकता है। इसके अलावा, गुलाब जल चेहरे के दाग-धब्बों, मुंहासों और ड्राईनेस से भी छुटकारा दिलाता है।
  • विटामिन ई एक प्रकार का एंटीऑक्सीडेंट है। कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स में सदियों से इसका उपयोग किया जा रहा है। विटामिन ई त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है। विटामिन ई त्वचा को सूर्य के हानिकारक किरणों से भी बचाता है।

अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप भी ग्लिसरीन, गुलाब जल और विटामिन ई को मिक्स करके लगा सकते हैं। अगर आपको इनमें से किसी भी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है, तो उसे स्किप कर सकते हैं। खासकर, ग्लिसरीन को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Disclaimer