गुलाब जल में मिलाकर लगाएं ये चीजें, झुर्रियों और झाइयों से मिलेगा छुटकारा

Rose Water for Anti Ageing Skin : गुलाब जल के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन कर झाइयों और झुर्रियों से छुटकारा दिलाते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Apr 25, 2023 16:52 IST
गुलाब जल में मिलाकर लगाएं ये चीजें, झुर्रियों और झाइयों से मिलेगा छुटकारा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Rose Water for Anti Ageing Skin : स्किन के लिए गुलाब जल बहुत फायदेमंद होता है। त्वचा को क्लीन करने से लेकर, फेस पैक बनाने तक में लोग गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं। इसके पोषक तत्व ऑयली स्किन के लिए बहुत लाभकारी साबित होते हैं। नियमित तौर पर चेहरे पर गुलाब जल लगाने से एक्ने, पिंपल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं गर्मियों में होने वाले स्किन टैन को हटाने में भी गुलाब जल असरदार है। वैसे तो आपने अब तक कई स्किन प्रॉब्लम के सॉल्यूशन के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन झुर्रियों और झाइयों के लिए इसे ट्राई किया है। अगर नहीं, आज हमको बताने जा रहे हैं बढ़ती उम्र के साथ होने वाली झु्रियों और झाइयों पर रोक लगाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।

गुलाब जल और नींबू का रस - Rose Water and Lemon Juice for Face

  • गुलाब जल और नींबू के रस के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करके, झुर्रियों और झाइयों से छुटकारा दिलाते हैं।
  • इसके लिए 2 चम्मच गुलाब जल में 1/2 चम्मच नींबू का रस और 1/2 चम्मच ग्लिसरीन डालकर मिलाएं।
  • अब चेहरे को पानी और फेस वॉश से क्लीन कर लें।
  • इसके बाद गुलाब जल और नींबू का रस त्वचा पर लगाएं।
  • रातभर के लिए इसे छोड़ दें और सुबह नॉर्मल पानी से धोएं।
  • यह उपाय त्वचा पर होने वाले मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।
 
Rose-Water-for-Anti-Ageing-Skin-t

गुलाब जल और एलोवेरा - Rose Water and Aloevera for Face

  • गुलाब जल और एलोवेरा के पोषक तत्व झुर्रियों, झाइयों के अलावा पिंपल्स और एक्ने प्रॉब्लम से भी छुटकारा दिलाते हैं।
  • इसके लिए 1 छोटी कटोरी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच गुलाब लें।
  • इन दोनों चीजों को एक अच्छे फॉर्म वाले पेस्ट के तौर पर तैयार करें।
  • इसे फेस और नेक पर अप्लाई करके 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

गुलाब जल और शहद  - Rose Water and Honey for Face

  • गुलाब जल और शहद का मिश्रण स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
  • इससे गर्मी में होने वाली सन टैन और सन बर्न की प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिलता है।
  • इसके लिए दो चम्मच गुलाब जल में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
  • 10 मिनट के बाद इस फेस पैक को नॉर्मल पानी से क्लीन कर लें।
  • झुर्रियों और झाइयों के लिए आप सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Rose-Water-for-Anti-Ageing-Skin-t

गुलाब जल और नारियल का तेल - Rose Water and Coconut Oil for Face

  • चेहरे पर नारियल का तेल और गुलाब जल का मिश्रण लगाने से पिंगमेंटेशन और मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
  • साथ ही, यह स्किन पर मौजूद डेड सेल्स को भी हटाने का काम कर सकता है।
  • इसके लिए आप 1 चम्मच नारियल के तेल में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
  • ध्यान रहे कि आपको इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले ही करना है।

नोट : झुर्रियों, झाइयों, पिंपल्स और एक्ने की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन, रैशेज या किसी तरह की एलर्जी होती है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer