गर्मियों में बेदाग स्किन पाने के लिए लगाएं तरबूज का फेस पैक, पहली बार में दिखेगा असर

Watermelon Face Pack Benefits: तरबूज के फेस पैक के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में बेदाग स्किन पाने के लिए लगाएं तरबूज का फेस पैक, पहली बार में दिखेगा असर


Watermelon Face Pack Benefits : गर्मियों के मौसम में तरबूज बहुत ही अच्छी मात्रा में बाजार में मिलने लगते हैं। तरबूज का फल जितना स्वादिष्ट होता है, उससे कहीं ज्यादा हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। तरबूज के पोषक तत्व गर्मियों के मौसम में धूप के कारण होने वाले सनबर्न, ड्राइनेस और त्वचा पर होने वाले दाग-धब्बों को ठीक करने में मदद करता है। तरबूज में मौजूद विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और जिंक त्वचा को डीप मॉइश्चर करने में मदद करे हैं। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं एक स्पेशल फेस पैक के बारे में। तरबूज के इस फेस पैक की खास बात यह है कि पहले इस्तेमाल से ही आपको त्वचा में फर्क महसूस होने लगेगा।

तरबूज का फेस पैक कैसे बनाएं? - How to Make Watermelon Face Pack

तरबूज का फेस पैक बनाने के लिए आपको कुछ खास चीजों की जरूरत पड़ेगी, ताकि स्किन को सही तरीके से साफ किया जा सके।

सामग्री

  • तरबूज - 2 से 3 चम्मच
  • शहद - 1 चम्मच
  • बेसन - 1 चम्मच
  • हल्दी - 1/2 चम्मच

इसे भी पढ़ेंः बादाम और केसर से घर पर बनाएं स्पेशल नाइट क्रीम, चेहरे पर लाएगी ग्लो

बनाने का तरीका

सबसे पहले एक कटोरी लें और इसमें तरबूज का गूदा निकाल लें।

तरबूज के गूदे में 1 चम्मच शहद और बेसन डालकर मिलाएं।

इसके बाद तरबूज और बेसन के मिश्रण में शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

इस पेस्ट को तैयार करते वक्त ध्यान दें कि इसमें लंप न रह जाए।

अब चेहरे को पानी और फेस वॉश से धोकर, सुखा लें।

इसके बाद चेहरे पर फेस पैक को लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

जब पेस्ट सूख जाए तो चेहरे को पानी से क्लीन करें।

चेहरे से फेस पैक को हटाने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें।

त्वचा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Watermelon-Face-Pack-Benefits-t

चेहरे पर तरबूज का फेस पैक लगाने के फायदे - Benefits of Watermelon Face Pack for Skin

1. तरबूज में विटामिन ए और सी पाया जाता है, जो त्वचा पर होने वाली झुर्रियों से राहत दिलाने में मदद करता है।

2. धूप के कारण गर्मियों में त्वचा पर सनबर्न होने जाते हैं। सनबर्न खत्म करने में भी यह फेस पैक बहुत मददगार साबित होता है।

3. पसीने के कारण गर्मियों के मौसम में स्किन ऑयली हो जाती है। ऑयली स्किन पर धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कण आसानी से जम जाते हैं, जिसकी वजह से पिंपल्स की समस्या होती है। तरबूज का फेस पैक पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ेंः मिट्टी के कुल्हड़ में चाय पीने से सेहत को मिलते हैं ये 4 फायदे

4. गर्मियों के मौसम में जिन लोगों को टैन की समस्या होती है, तरबूज का फेस पैक उनके लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है।

5. तरबूज का फेस स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करता है। 

नोट : गर्मियों के मौसम में तरबूज या अन्य किसी भी फ्रूट का फेस पैक बनाते और इस्तेमाल करते समय पैच टेस्ट जरूर करें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको स्किन में जलन, खुजली और दानें का अनुभव होता है, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

Pic Credit: Freepik.com

 

Read Next

घर पर सिर्फ 10 मिनट में करें मलाई से फेशियल, चमक उठेगा चेहरा

Disclaimer