Almond and Kesar Homemade face cream : हर लड़की की पहली ख्वाहिश होती है चेहरे की सुंदरता। लड़कियों की सुंदरता में कमी न सिर्फ सेल्फ कॉन्फिडेंस को गिराती है बल्कि दिमाग को फोकस करने से भी रोकती है। चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने और दाग-धब्बों को हटाने के लिए लड़कियां कई तरह की स्किन क्रीम, उबटन, फेस पैक, स्किन टोनर का इस्तेमाल करती हैं। कई बार इन चीजों से बात न बनने पर लड़कियां चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट्स तक करवाती हैं, लाखों रुपये खर्च करती हैं।
महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट का असर कुछ दिनों तक तो दिखता है, लेकिन 10 से 15 दिन के बाद स्किन की रंगत फिर से फीकी पड़ जाती है। इसके बाद लड़कियां घरेलू नुस्खों पर आती हैं। इतना सब कुछ ट्राई करने के बाद घरेलू नुस्खों पर क्यों जाना है, सीधा इसी पर आते हैं ना। इसलिए आज हम आपको स्किन के लिए एक स्पेशल नाइट क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस क्रीम का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करने कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस क्रीम को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।
इसे भी पढ़ेंः पीरियड्स के दौरान स्किन को होती है खास देखभाल की जरूरत, जानें ये स्किन केयर टिप्स
ऐसे बनाएं होममेड नाइट क्रीम | How To Make Homemade Night Cream
घर पर नाइट क्रीम बनाने के लिए आपको किचन में मौजूद दिमाग को बढ़ाने वाले बादाम और केसर की जरूरत पड़ेगी।
सामग्री
- बादाम - 7 से 8 पीस
- एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
- केसर के धागे - 4 से 5
- बादाम तेल - 1 से 2 चम्मच
बनाने का तरीका
- सबसे पहले बादाम को पानी में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दें।
- सुबह बादाम के छिलके उतारकर ग्राइंडर में इसे बारिक पीस लें।
- एक बाउल में 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल निकाल लें।
- इस क्रीम को बनाने के लिए नेचुरल एलोवेरा जेल ही लें, बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल न करें।
- एलोवेरा जेल में पीसा हुए बादाम का पेस्ट अच्छे से मिला लें।
- इस पेस्ट में केसर के धागे और 1 चम्मच बादाम का तेल डालें।
- इस मिश्रण को तब तक अच्छे से मिलाएं, जब तक की स्मूथ पेस्ट तैयार न हो जाए।
- आपकी बादाम और केसर की होममेड स्किन क्रीम तैयार हो चुकी है।
- इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके फ्रीज में रख दें।
- एक बार इस क्रीम को बनाने के बाद आप इसका इस्तेमाल 1 महीने तक कर सकते हैं।
View this post on Instagram
कैसे करें क्रीम का इस्तेमाल - How to Use Skin Cream in Hindi
बादाम और केसर की क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करें।
फेस वॉश से चेहरे को क्लीन करने के बाद स्किन पर टोनर लगाएं।
5 से 10 मिनट चेहरे को सुखाने के लिए छोड़ दें और फिर स्किन पर क्रीम लगाएं।
1 से 2 मिनट तक चेहरे पर बादाम और केसर की क्रीम से मसाज करें।
इस क्रीम को चेहरे पर लगाने के बाद रातभर के लिए छोड़ दें।
रोजाना इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद आपको चेहरे में फर्क नजर आने लगेगा।
इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने के लिए पिएं ब्लैक कॉफी के साथ शहद, जानें पीने का सही समय
बादाम के पोषक तत्व
बादाम पोषक तत्वों से भरे हुए हैं और फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, मैंगनीज, तांबा, फास्फोरस और कई दूसरी चीजों का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं। ये सभी पोषक तत्व वजन घटाने, हड्डियों के स्वास्थ्य, मूड में सुधार, हृदय रोग, कैंसर और डायबिटीज के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।
केसर के पोषक तत्व
केसर में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसमें फाइबर, मैंगनीज, विटामिन-सी, पोटैशियम, विटामिन ए, आयरन और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं।