
Watermelon and Banana Face Pack for Summer: गर्मियों के मौसम में तरबूज अच्छी मात्रा में बाजार में आ जाते हैं। तरबूज का मीठा स्वाद न सिर्फ मन को खुश करता है, बल्कि इसकी ठंडक शरीर को बहुत सारे फायदे पहुंचाती है। यही वजह है कि गर्मियों के मौसम में लोग तरबूज खाना बहुत पसंद करते हैं। तरबूज में फोलिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन-ए और आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। गर्मियों के मौसम में आने वाला तरबूज खाने में जितना स्वाद लगता है, खूबसूरती निखारने (Watermelon Benefits for Skin) में भी उतना ही अच्छा है।
धूप की हानिकारक किरणों से स्किन पर पड़ने वाले प्रभाव, टैनिंग और दाग-धब्बों को खत्म करने में तरबूज काफी उपयोगी माना जाता है। खासकर तब जब इसका इस्तेमाल केले के साथ किया जाए। अब गर्मियों का मौसम आ चुका है और बाजार में तरबूज भी मिलने लगे हैं, तो हमने सोचा आपको इसका इस्तेमाल फेस पैक के तौर पर कैसे किया जा सकता है इसके बारे में बता दें। आइए जानते हैं केले और तरबूज का फेस पैक कैसे बनाया जाता है और इसे लगाने से त्वचा की कौन सी समस्याओं से राहत मिल सकती है।
इसे भी पढ़ेंः बादाम और केसर से घर पर बनाएं स्पेशल नाइट क्रीम, चेहरे पर लाएगी ग्लो
तरबूज और केले का फेस पैक - Watermelon Banana Face pack
सामग्री की लिस्ट
- तरबूज के टुकड़े - 2 से 3 पीस
- केला - आधा पीस
- शहद - 1 चम्मच
बनाने का तरीका
- सबसे पहले तरबूज को ग्राइंडर में पीसकर गूदे को एक कटोरी में निकाल लें।
- अब आधा केला काटकर इसे मैश करके तरबूज में मिलाएं।
- इसके बाद इसमें शहद डालकर कम से कम 3 से 4 मिनट मिलाएं।
- चेहरे के लिए आपका तरबूज और केले का फेस पैक तैयार हो चुका है।
- इस फेस पैक को चेहरे को क्लीन करने के बाद लगाएं और छोड़ दें।
- 15 मिनट के बाद फेस पैक को नॉर्मल पानी से क्लीन करें और मॉइश्चराइजर लगाएं।
- स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।
तरबूज और केले के फेस पैक के फायदे - Benefits of Watermelon and Banana Face Pack in Hindi
1.तरबूज में लाइकोपीन नाम का एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। ये पोषक तत्व स्किन को अंदर से पोषण देकर त्वचा पर उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों और झाइयों को ठीक करता है।
2. तरबूज और केले के पोषक तत्व जब शहद के साथ मिलते हैं, तो स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। त्वचा के गहराई से साफ होने से रंगत में सुधार आता है।
3. ये फेस पैक गर्मियों में धूप के कारण होने वाली टैनिंग और डैमेज को रिपेयर करने में भी मदद करता है।
4. तरबूज और केले का फेस पैक इस्तेमाल करने से चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, एक्ने और मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है।
Pic Credit: Freepik.com