
Cucumber Face Pack For Glowing Skin In Hindi: निखरी और बेदाग त्वचा हर किसी को पसंद होती है। लेकिन धूप, धूल-मिट्टी, प्रदूषण, गलत खानपान और खराब जीवनशैली की वजह से कई स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स केमिकल्स से भरे होते हैं। लंबे समय तक लगातार इनके इस्तेमाल से त्वचा का निखार कम हो जाता है और चेहरा काफी डल नजर आने लगता है। ऐसे में आप चाहें तो अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, खीरे को सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें पानी भरपूर मात्रा में होता है, इसलिए यह स्किन को नमी देता है। खीरा सनबर्न को ठीक करता है और पिंपल्स व दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाता है। यह त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिक्ल्स से लड़कर, स्किन को चमकदार बनाता है। आप घर पर ही खीरे से फेस पैक तैयार करके चेहरे पर लगा सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको खीरे का फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं -
ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं खीरे के 4 फेस पैक - Cucumber Face Pack For Glowing Skin In Hindi
खीरा और एलोवेरा का फेस पैक
आप खीरे और एलोवेरा का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में घिसा हुआ खीरा लें। इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। आप रोज इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। यह चेहरे पर मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाएगा। साथ ही, पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को भी दूर करेगा। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन फ्रेश और ग्लोइंग स्किन बनेगी।
खीरा और बेसन का फेस पैक
आप खीरे के रस को बेसन के साथ मिक्स करके भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें 2 से 3 चम्मच खीरे का रस मिलाएं। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। इससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स दूर होने के साथ ही त्वचा में निखार भी आता है। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 से 3 बार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: खूबसूरत स्किन के लिए लगाएं खीरे का रस, इन 5 समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
खीरा और दही का फेस पैक
त्वचा के लिए दही बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं। इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करता है। खीरे और दही का फेस पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक कटोरी में खीरे को घिसकर डालें। इसमें दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को सप्ताह में 3 से 4 बार चेहरे पर लगा सकते हैं।
खीरा और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप खीरा और मुल्तानी मिट्टी का फेस अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। लगभग 15-20 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में खीरे से घर पर करें पार्लर जैसा फेशियल, टैनिंग होगी दूर और आएगा निखार
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप भी खीरे से बने ये 4 फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2 से 3 बार जरूर इस्तेमाल करें।