Rice Flour And Honey Face Packs For Glowing Skin: आज के समय में हर कोई ग्लोइंग स्किन चाहता है। लेकिन देर तक सोने, पोषक तत्वों की कमी और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन की शाइन चली जाती है। जिससे स्किन अधिक उम्र की लगने के साथ उस पर कई तरह की समस्याएं भी होने लगती है। कई लोग स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू कर देते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन के लिए इनका ज्यादा इस्तेमाल भी हानिकारक होता है। ऐसे में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए घर में मौजूद चावल के आटे और शहद का फेस पैक बनाया जा सकता है। ये पैक नैचुरल होने के साथ स्किन की रंगत को निखारने में भी मदद करते है। चावल का आटा और शहद स्किन पर से ब्लैकहेड्स क हटाने में मदद करते है। आइए जानते हैं ग्लोइंट और सॉफ्ट स्किन के लिए चावल के आटे और शहद का फेस पैक कैसे बनाएं।
1. चावल का आटा और ओट्स
सामग्री
1 चम्मच- चावल का आटा
1 चम्मच- ओट्स पाउडर
1 चम्मच-शहद
2 चम्मच-दूध
पैक बनाने का तरीका
चावल का आटा और ओट्स का पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करे। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें और 15 मिनट के लिए इस पैक को लगा रहने दें। ये पैक स्किन से ब्लैकहेड्स को साफ करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
2. चावल का आटा और एलोवेरा
सामग्री
2 चम्मच- चावल का आटा
1 चम्मच-शहद
1 चम्मच-एलोवेरा जेल
पैक बनाने का तरीका
चावल का आटा और एलोवेरा पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करे। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को अंदरूनी तौर पर ग्लोइंग बनाने के साथ दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- बालों को लंबा-घना बनाने में मदद करेंगे ये 5 फूल, इस तरह से करें इस्तेमाल
3. चावल का आटा और हल्दी
सामग्री
2 चम्मच- चावल का आटा
1 चम्मच- शहद
1 चम्मच- मलाई
1 चुटकी- हल्दी
पैक बनाने का तरीका
चावल का आटा और हल्दी का पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर मिश्रण तैयार करे। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। ये पैक स्किन की रंगत में सुधार करता है और स्किन को चमकदार बनाता है।
ग्लोइंट और सॉफ्ट स्किन के लिए लगाएं चावल के आटे और शहद से बने इन फेस पैक को लगाया जा सकता है। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik