Flowers For Hair Growth: बाल शरीर की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ व्यक्ति की पर्सनैलेटी में इजाफा भी करते है। लेकिन आज के समय में गलत खानपान, पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल बढ़ने बंद हो जाते है। बालों की ग्रोथ नहीं होने के कारण बाल दिन पर दिन हल्के हो जाते है। कई लोग बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ बालों के लिए हानिकारक भी होते है। ऐसे में बालों को तेजी से लंबे और घने बनाने के लिए बालों पर फूलों को लगाया जा सकता है। ये फूल नैचुरल होने के साथ बालों को हेल्दी रखते है और बालों को चमकादर भी बनाते है। इन फूलों को बालों में लगाने से बालों को पोषण मिलता है, बालों का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता हैं। जिससे बाल तेजी से बढ़ते है। आइए जानते हैं बालों पर कौन से फूलों को लगाया जा सकता है। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने बात की ब्यूटी एक्सपर्ट पम्मी सिंह
गुड़हल का फूल
गुड़हल का फूल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये बालों को हेल्दी रखने के साथ तेजी से बढ़ाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 5 से 10 गुडहल के फूल की पत्तियां और 4 से 5 गुड़हल के फूल को लेकर पीस लें। अब इसमें नारियल तेल को मिलाकर इसको गर्म करें। अब इस तेल को छानकर बालों पर इससे मसाज करें। ऐसा करने से बालों को पोषण मिलेगा और तेजी से बढ़ेंगे।
टॉप स्टोरीज़
गेंदा का फूल
गेंदा का फूल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको लगाने से बाल तेजी से बढ़ते है और इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण बालों को कई समस्याओं से भी बचाते है। इनका प्रयोग करने के लिए तेल को गर्म करें और इसमें 2 से 3 गेंदे के फूल को डालकर गर्म कर लें। अब इस तेल को छानकर इससे सिर की मालिश करे।
गुलाब का फूल
गुलाब का फूल स्किन के साथ बालों की कई समस्याओं को दूर करता है। ये बालों को चमकदार बनाने के साथ डैंड्रफ को भी दूर करता है। इसको यूज करने के लिए तेल को गर्म करें। इसमें गुलाब की कुछ पंखुडियां को डाल दें। अब इस तेल से बालों की मसाज करे।
इसे भी पढ़ें- वजन घटाने के लिए मेथी का पानी कैसे पिएं? जानें 5 तरीके, जिनसे वेट लॉस में मिलेगी मदद
चमेली का फूल
चमेला का फूल बालों के लिए बहुत हेल्दी होता है। इसके इस्तेमाल से बाल तेजी से लंबे होने के साथ ये बालों को मॉइस्चराइज भी करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए गर्म तेल में 3 से 4 फूल को तोड़कर तेल में मिलाएं। अब इसे बालों की मसाज करे। ऐसा करने से बाल तेजी से लंबे होगे।
भृंगा के फूलों
भृंगा के फूलों की मदद से भी बालों को हेल्दी रखा जा सकता है। इसके फूलों को तोड़कर तेल में मिला दें। फिर इस तेल से मालिश करें। ऐसा करने से बाल तेजी से लंबे होंगे और बालों को पोषण भी मिलेगा।
तेजी से बाल बढ़ाने के लिए इन फूलों को बालों पर लगाया जा सकता है। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik