Milk Face Pack For Winter Skin Care: सर्दी में स्किन की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल होता है। इस समय स्किन ड्राई होने के साथ स्किन का निखार भी कम हो जाता है। अक्सर लोग स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए कई तरह के क्रीम और लोशन को लगाते हैं। लेकिन कई बार इन चीजों को लगाने से भी स्किन को लंबे समय तक स्किन को पोषण नहीं मिलता है और स्किन का रंग भी डार्क हो जाता है। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए सर्दी में दूध से बने फेस पैक को लगाएं जा सकते हैं। दूध से बने फेस पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ स्किन को लंबे समय तक मॉइस्चराइज भी करते हैं। दूध नेचुरल तौर पर स्किन को रूखा होने से बचाता है और स्किन को चमकदार बनाता हैं। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन बी 12, बी6 और विटामिन ए स्किन को रिपेयर करने के साथ कोलेजन को बूस्ट करते हैं। जिससे स्किन पर रिंकल्स की समस्या भी नहीं होती है। आइए जानते हैं सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए दूध के फेस पैक कैसे बनाएं।
1. दूध और बेसन का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच- बेसन
3 चम्मच- दूध
दूध और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका
दूध और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। दूध और बेसन चेहरे को मॉइस्चराइज करने के साथ मुल्तानी मिट्टी चेहरे की रंगत को निखारती है।
2. दूध, शहद और नींबू के रस का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- दूध
1 चम्मच- शहद
1 चम्मच- नींबू का रस
दूध, शहद और नींबू के रस का फेस पैक बनाने का तरीका
दूध, शहद और नींबू के रस का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ दाग-धब्बों को भी दूर करता हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में टैनिंग हटाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगी निखरी त्वचा
3. दूध और बादाम का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- दूध
4- बादाम
दूध और बादाम का फेस पैक बनाने का तरीका
दूध और बादाम का फेस पैक बनाने के लिए बादाम को रात भर के लिए भिगो दें। सुबह इसके छिलके उतार कर दूध मिक्स करके ग्राइंड करें। उसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। यह पैक स्किन को मॉइस्चराइज रंगत को निखारता है। इस पैक को लगाने से स्किन ड्राई नहीं रहती।
सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए दूध से बने फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, यह पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik