सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए लगाएं मसूर दाल से बने ये 3 फेस पैक, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन

Masoor Dal Face Pack For Winter Skincare: सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए मसूर दाल के फेस पैक को हफ्ते में 1 बार लगाया जा सकता हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए लगाएं मसूर दाल से बने ये 3 फेस पैक, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन


Masoor Dal Face Pack For Winter Skincare: सर्दियों में स्किन की देखभाल करना जरूरी होता है। सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवाएं स्किन को खुश्क बनाने के साथ स्किन के ग्लो को भी कम करती हैं। बहुत से लोग में सर्दी में स्किन की देखभाल के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स को स्किन पर लगाते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स को लगने के बाद भी स्किन की ड्राईनेस कम होने का नाम नहीं लेती हैं। ऐसे में सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए मसूर दाल का फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। मसूर दाल नेचुरल तौर पर स्किन को क्लीन करती है और ग्लो को भी बढ़ाती है। मसूर दाल स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ स्किन को टाइट भी करती है। मसूर दाल चेहरे पर लगाने से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन मुलायम बनती है। आइए जानते हैं सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए मसूर दाल के फेस पैक कैसे बनाएं।

1. मसूर दाल और दूध का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- मसूर की दाल

3 चम्मच- दूध

मसूर दाल और दूध का फेस पैक बनाने का तरीका

मसूर दाल और दूध का फेस पैक बनाने के लिए मसूर दाल को पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में दूध में मिलाकर मिश्रण तैयार करें। उसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। चेहरे को 20 मिनट के बाद पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ डेड स्किन को भी निकालता है।

GLOWING SKIN

2. मसूर की दाल और शहद का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- मसूर की दाल

1 चम्मच- शहद

मसूर की दाल और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका

मसूर की दाल और शहद का फेस पैक बनाने के लिए मसूर दाल के पाउडर में शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह पैक स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 नेचुरल क्लींजर, जानें बनाने का तरीका

3. मसूर दाल और बेसन का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच- मसूर दाल

1 चम्मच- बेसन

1 चम्मच- दही

1 चुटकी- हल्दी

मसूर दाल और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका

मसूर दाल और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक डार्क-स्पॉट कम करने के साथ टैनिंग को ठीक करने में मदद करता हैं।

सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए यह फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, यह पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

चेहरे से फुंसी कैसे हटाएं? जानें इन्हें हटाने रामबाण तरीका

Disclaimer