मुंहासों के दाग हटाने के लिए लगाएं बेसन और ऑरेंज पील पाउडर से बना पेस्‍ट, मिलेगी निखरी-बेदाग त्वचा

Pimple Mark Remedy: चेहरे के प‍िंपल्‍स जल्‍दी ठीक हो जाते हैं लेक‍िन अपने पीछे ज‍िद्दी दाग छोड़ जाते हैं। जानते हैं इनसे छुटकारा पाने का उपाय।   
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंहासों के दाग हटाने के लिए लगाएं बेसन और ऑरेंज पील पाउडर से बना पेस्‍ट, मिलेगी निखरी-बेदाग त्वचा

Pimple Mark Removal Remedy: मुंहासों के कारण चेहरे पर कई बार दाग-धब्‍बे हो जाते हैं। अगर आप मुंहासों को फोड़ने की कोश‍िश करते हैं या उससे बार-बार छूते हैं, तो मुंहासों के न‍िशान चेहरे पर नजर आ सकते हैं। ज‍िन लोगों को एक ही जगह पर बार-बार प‍िंपल्‍स होते हैं, उनकी त्‍वचा पर दाग नजर आने लगते हैं। प‍िंपल्‍स के दाग का इलाज न क‍िया जाए, तो यह समय के साथ गहरे हो जाते हैं। प‍िंपल्‍स के दाग चेहरे ही नहीं, बल्‍की शरीर के क‍िसी भी अंग में हो सकते हैं। कभी-कभी ये दाग खुद चले जाते हैं और कुछ मामलों में दाग के कारण त्‍वचा भद्दी नजर आने लगती है। अगर आप भी मुंहासों के न‍िशान से परेशान हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक आसान उपाय ज‍िसकी मदद से प‍िंपल्‍स के दाग को हटाया जा सकता है। प‍िंपल्‍स के दाग को हटाने के ल‍िए बेसन और ऑरेंज पील पाउडर का इस्‍तेमाल करेंगे। 

pimple mark removal remedy

मुंहासों के दाग हटाता है बेसन और ऑरेंज पील पाउडर का पेस्‍ट 

मुंहासों के दाग हटाने के ल‍िए बेसन और संतरे के छ‍िलके के पाउडर से बना पेस्‍ट लगाना फायदेमंद होता है। संतरे में व‍िटाम‍िन-सी होता है। यह दाग-धब्‍बे और प‍िगमेंटेशन की समस्‍या को दूर करता है। वहीं बेसन में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, ज‍िससे डेड स्‍क‍िन सेल्‍स त्‍वचा से न‍िकल जाते हैं और त्‍वचा में ताजगी महसूस होती है।

मुंहासों के दाग दूर करने का घरेलू उपाय- Pimple Mark Removal Remedy

सामग्री:

  • 2 चम्‍मच बेसन
  • 1 चम्‍मच ऑरेंज पील पाउडर
  • पानी

व‍िध‍ि:

  • एक कटोरे में बेसन और ऑरेंज पील पाउडर लें।
  • धीरे-धीरे पानी डालते हुए सामग्री को मिलाएं।
  • ध्यान दें कि पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए और उसमें सामग्री अच्छे से मिली हुई हो।
  • अच्छे से मिला हुआ पेस्ट तैयार होने पर इसे मुंहासों पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट के बाद पेस्ट को साफ पानी से धो लें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं।
  • इस पेस्ट को रोजाना लगाने से आपके मुंहासों के दाग-धब्‍बे कम होने लगते हैं। लेकिन इस उपाय का इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें- Acne Scars: मुंहासों के न‍िशान से बचने के ल‍िए फॉलो करें यह स्‍क‍िन केयर रूटीन, मिलेगी बेदाग त्‍वचा

मुंहासे के दाग से बचने के उपाय- How to Prevent Pimple Marks 

  • चेहरे को नियमित रूप से साबुन या फेस वॉश से धोएं। इससे मुंहासों के दाग होने की संभावना कम होगी। 
  • स्वस्थ और पोषणयुक्त आहार खाएं, जिसमें ताजा फल, सब्जियां, अदरक, लहसुन, दही, अंडे आदि शामिल हों। अधिक तेल और मसालेदार भोजन से बचें, इससे मुंहासे कम होंगे। 
  • रोज पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, क्योंकि यह त्वचा को स्वच्छ और केम‍िकल्‍स से मुक्त रखता है।
  • त्वचा की देखभाल के लिए उपयुक्त उत्पादों का उपयोग करें। अपने चेहरे को साफ रखें और अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

क्या चेहरे पर रोजाना बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer