
What To Apply On Face After Sun Exposure: गर्मियां आते ही अधिकतर लोगों को स्किन की टेंशन सताने लगती है। गर्मियों में धूप से आने के बाद जलन, सनबर्न और टैनिंग की समस्या कई बार हो जाती है। कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के फेस पैक, क्रीम, सीरम आदि का इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन कई बार इतना सब करने के बाद भी फर्क नजर नहीं आता है। साथ ही रोज इनका इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक भी हो सकता है। ऐसे में धूप से आने के बाद कुछ नैचुरल चीजों को चेहरे पर लगाया जा सकता है। इनको लगाने से स्किन पर किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा और टैनिंग दूर होने के साथ स्किन को ठंडक भी मिलेगी। बहुत बार धूप से आने के बाद चेहरे पर लालिमा की शिकायत भी हो जाती है। ये चीजे लगाने से लालिमा दूर होने के साथ त्वचा की खुजली भी ठीक होगी। गर्मियों में धूप से आने के बाद ये चीजें लगाने से चेहरे को नैचुरल निखार आएगा और चेहरा बेदाग बनेगा। आइए जानते हैं धूप से आने के बाद चेहरे पर क्या लगाएं?
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल अधिकतर हर स्किन टाइप पर सूट करता है। गर्मियों में चेहरे पर इसको लगाने से ठंडक मिलती है और टैनिंग की समस्या भी दूर होती है। धूप से आने के बाद फेसवॉश करें। उसके बाद एलोवेरा जेल को हाथों में लेकर हल्के हाथों से मसाज करें। एलोवेरा जब पूरी तरह स्किन में अब्जॉर्व हो जाएंगा। तब मसाज करना बंद कर दें। एलोवेरा सन टैन को दूर करता है और चेहरे को भी चमकदार बनाता है।
खीरे का रस
जी हां, गर्मियों में धूप से आने के बाद चेहरे पर खीरे के रस को भी लगाया जा सकता है। गर्मियों में खीरा खाने से शरीर हाइड्रेट रहने के साथ स्किन की भी कई परेशानियों को दूर करता है। खीरे का रस चेहरे पर लगाने के लिए आधे खीरे को कद्दूकस कर लें। अब उससे रस निकाल लें। अब इस रस को चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। इसको लगाने से स्किन को ठंडक मिलेगी टैनिंग से छुटकारा मिलेगा और दाग-धब्बे भी आसानी से कम होंगे।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों में मेहंदी कैसे लगाएं? जानें 3 आसान तरीके, जिनसे सफेद बाल होंगे काले
शहद
औषधियो गुणों से भरपूर शहद स्किन की कई समस्याओं को दूर करता हैं। गर्मी में धूप से आने के बाद कई बार स्किन का ग्लो चला जाता है और टैनिंग की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में धूप से आने के बाद फेसवॉश करें। फेस सूख जाने के बाद एक पतली लेयर शहद की चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। शहद एंटीबैक्टीरियल गुण होने के कारण पिंपल्स को भी आसानी से दूर करता हैं।
कच्चा दूध और गुलाब जल
स्किन केयर में कच्चा दूध और गुलाब जल बहुत फायदेमंद होते है। इनके इस्तेमाल से स्किन की कई परेशानी दूर होती है। धूप से आने के बाद इसका इस्तेमाल करने के लिए 4 से 5 चम्मच कच्चा दूध और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। ये मिश्रण लगाने से टैनिंग की समस्या दूर होने के साथ चेहरे पर निखार भी बढ़ेगा।
चाय का पानी
चाय का पानी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1/2 कप पानी में चाय की पत्ती डाल कर उबाल लें। ठंडा होने पर इस पानी को छानकर चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। ये पानी टैनिंग को आसानी से दूर करेगा और चेहरे को चमकदार भी बनाएगा।
धूप से आने के बाद इन चीजों को चेहरे पर आसानी से लगाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें चेहरे पर लगने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik