
How To Apply Henna In Summer: गर्मियां आते ही बालों की चिंता सताने लगती है। जी हां, क्योंकि अधिकतर सर्दियों में, तो हम सिर को कवर करके ही रखते हैं। जिससे बाल आसानी से छिप जाते हैं। लेकिन गर्मियां आते ही सफेद बालों को कलर या मेहंदी लगाने के बारे में सोचने लगते हैं। कई लोग बालों में कलर करने से हिचकते है। ऐसे में सफेद बालों को छिपाने के लिए बालों में मेहंदी को लगाया जा सकता है। गर्मी में मेहंदी लगाने से शरीर को ठंडक मिलती है और बाल काले, घने और तेजी से लंबे भी होते हैं। कई लोग मेहंदी, तो लगाना चाहते है लेकिन कई बार गर्मियों में गलत सामग्री डाल लेने से बाल काले भी नहीं होते और मेहंदी का रंग भी सही से नहीं चढ़ता। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि गर्मियों में मेहंदी कैसे लगाएं और जिससे बाल काले होने के साथ घने और तेजी से बढ़े भी हो।
गर्मियों में बालों में मेहंदी कैसे लगाएं? (How To Apply Henna In Summer In Hindi)
मेहंदी लगाने का पहला तरीका
मेंहदी लगाने के लिए बालों को सबसे पहले वॉश कर लें। हल्के बाल सूख जाने पर मेहंदी को लगाएं। मेंहदी को अपनी आवश्यकता अनुसार लगाएं। अगर आप बालों को काला करने के लिए मेहंदी लगा रहे है, तो गर्मियों में मेहंदी में आंवला पाउडर, चाय की पत्ती का पानी या फिर कॉफी पाउडर डाल कर मेहंदी को भिगोने रखें। 5 से 6 घंटे बाद मेहंदी भिगोने के बाद अब इस मेहंदी को बालों में लगाएं। इस तरह से बालों में मेहंदी लगाने से असमय सफेद बालों की समस्या दूर होगी और बाल घने भी होंगे। आंवला पाउडर की तासीर ठंडी मानी जाती है। ऐसे में गर्मियों में इसे मेहंदी में डालकर आसानी से लगाया जा सकता है।
मेहंदी लगाने का दूसरा तरीका
अगर आप बालों की ड्राईनेस से परेशान है, तो गर्मियों में मेहंदी में दही मिलाकर लगा सकते हैं। ऐसा करने से बाल ड्राई होने से बचेंगे और चमकदार भी बनते है। दही की तासीर ठंडी होती है। अक्सर सर्दियों में लोग इसे लगाने से हिचकते है। वहीं गर्मियों में दही डालकर लगाने से बालों में शाइन आ जाती है और ड्राईनेस से भी बालों का बचाव होता है।
इसे भी पढ़ें- पतली कमर पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 ड्रिंक्स, साइड में जमा फैट होगा कम
मेहंदी लगाने का तीसरा तरीका
गर्मियों में बालों में मेहंदी लगाने के लिए उसमें अंडा डालकर भी मिलाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए जब मेहंदी लगाना शुरू करें, तो उसमें 1 अंडा डाल लें फिर अच्छे से मिलाएं। गर्मियों में इस तरह से बालों में मेहंदी लगाने से बाल सिल्की और मुलायम बनते हैं। अंडा लगाने के बाद बालों को धोने के लिए अधिक पानी का इस्तेमाल करें। जब बाल सूख जाएं, तो तेल से बालों की मसाज करें। अगले दिन बालों को धोने के लिए किसी माइल्ड शैंपू का उपयोग करें।
गर्मियों में मेहंदी लगाने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो हेयर एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही मेहंदी का उपयोग करें।
All Image Credit- Freepik