
Home Remedies To Make Dry And Rough Hair Silky: आज के समय में हर कोई सिल्की और मुलायम बाल चाहता है लेकिन खराब लाइफस्टाइल, तनाव, पोषक तत्वों की कमी और कई बार गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल खराब होने लगते हैं और काफी ड्राई और रफ भी हो जाते हैं। ऐसे बाल चेहरे की सुंदरता को कम करते हैं और बालों की क्वालिटी भी खराब होती है। कई लोग ड्राई बालों को ठीक करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल बालों के लिए नुकसानदायक होते हैं। ये बालों को सिल्की और मुलायम बनाने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। ये उपाय करने से बालों को नुकसान भी नहीं होगा और वह तेजी से बढ़ने भी शुरू हो जाएंगे। आइए जानते हैं ड्राई और रफ बालों को सिल्की बनाने के लिए घरेलू उपायों के बारे में।
बालों को धूप से बचाएं
जी हांम, अगर आप भी लंबे समय तक धूप में रहती है, तो बालों को धूप से बचाने की कोशिश करें। धूप में जाने से पहले स्कॉफ या टोपी पहने। धूप की हानिकारक किरणें बालों को रफ बनाने के साथ उनकी नैचुरल चम को भी खो देती है। ऐसे में बालों को सिल्की रखने के लिए धूप में जाने से बचें।
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद प्रोटीन बालो को सिल्की बनाने के साथ मुलायम भी बनाता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए 1 बाल्टी में 2 ढक्कन एप्पल साइडर विनेगर को मिलाएं। अब शैंपू करने के बाद इस पानी से बालों को धोएं। 5 से 10 मिनट तक इस पानी को बालों में लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये बालों को मुलायम करेगा।
एलोवेरा और दही का हेयर मास्क
एलोवेरा शरीर के साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। बालों को सिल्की और मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा और दही का हेयर मास्क का प्रयोग करें। ये मास्क बालों को पोषण देता है। जिससे बाल मुलायम बनते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद को लेकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों में स्कैल्प पर लगाकर 5 मिनट के लिए मसाज करें। फिर इस मास्क को 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मास्क बालों को ड्राई होने से बचाएगा।
इसे भी पढ़ें- लौकी के छिलके से बनाएं ये 3 फेस पैक, लगाने से आएगा चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो
गुनगुने तेल से मसाज करे
ड्राई और रफ बालों को सिल्की बनाने के लिए बालों को गुनगुने तेल से मसाज करना भी जरूरी होता है। क्योंकि तेल में मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट बालों को पोषण देते हैं और उन्हे रफ और फ्रिजी होने से बचाते हैं। बालों को मसाज करने के लिए नारियल तेल और बादाम का तेल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों को भाप दें
जी हां बालों को ड्राई और रफ होने से बचाने के लिए बालों को स्टीम करना भी बहुत आवश्यक होता है। स्टीम लेने से स्कैल्प हेल्दी रहता है और उसमें डैंड्रफ आदि की समस्या नहीं होती। स्टीम बालों को मुलायम बनाती है और ड्राईनेस को दूर करती है।
ड्राई और रफ बालों को सिल्की बनाने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें बालों पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik