लौकी के छिलके से बनाएं ये 3 फेस पैक, लगाने से आएगा चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो

Bottle Gourd Peel Face Packs For Glowing Skin: अगर आप भी स्किन पर ग्लो लाना चाहते हैं, तो ट्राई करें लौकी के छिलकों का फेस पैक।
  • SHARE
  • FOLLOW
लौकी के छिलके से बनाएं ये 3 फेस पैक, लगाने से आएगा चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो


Bottle Gourd Peel Face Packs For Glowing Skin: लौकी की सब्जी अक्सर घर में बनाई जाती है। सब्जी बनाने के लिए इसके छिलकों को आसानी से हटा कर फेंक देते हैं। ये छिलके स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इन छिलकों के इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आ सकता है और कई समस्याएं आसानी से दूर होती हैं। ये छिलके स्किन पर नैचुरल ग्लो लाते हैं और बढ़ती उम्र के निशानों को भी कम करते हैं। गर्मियों में इन छिलकों के फेस पैक लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और टैनिंग की समस्या भी दूर होती हैं। लौकी के छिलकों के फेस पैक को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए लौकी के छिलकों का फेस पैक के बारे में।

1. लौकी के छिलकों का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- लौकी के छिलकों का पेस्ट

1 चम्मच- गुलाब जल

बनाने का तरीका

लौकी के छिलकों का फेस पैक बनाने के लिए लौकी के छिलकों को पीस कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में गुलाब जल को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक लगाने से त्वचा को ठंडक मिलेगी और स्किन ग्लोइंग बनेगी।

2.लौकी के छिलके और चंदन पाउडर का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- लौकी के छिलकों का पेस्ट

1 चम्मच- चंदन पाउडर

बनाने का तरीका

लौकी के छिलके और चंदन पाउडर का फेस पैक बनाने के लिए दोनों सामग्री को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। लौकी के छिलके और चंदन पाउडर चेहरे को चमकदार बनाने के साथ टैनिंग को भी आसानी से दूर करेंगे।

इसे भी पढ़ें- बदहजमी (अपच) दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

3. लौकी के छिलके और मुल्तानी मिट्टी

सामग्री

2 चम्मच- लौकी के छिलकों का पेस्ट

1 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी

फेस पैक बनाने का तरीका

लौकी के छिलके और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए लौकी के छिलकों का पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ दाग-धब्बों को भी दूर करेगा।

ग्लोइंग स्किन के लिए लौकी के छिलकों का फेस पैक लगाया जा सकता हैं। लेकिन ध्यान रखें चेहरे पर लागने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

डैंड्रफ की वजह से भी चेहरे पर हो सकते हैं पिंपल्स, जानें बचाव के उपाय

Disclaimer