लंबे बालों के लिए लगाएं नारियल तेल, गुड़हल और आंवला का हेयर पैक, जानें बनाने का तरीका

कई महिलाएं हेयर ग्रोथ के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का यूज करती हैं। आप नारियल तेल, गुड़हल और आंवला का हेयर पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Mar 25, 2023 11:30 IST
लंबे बालों के लिए लगाएं नारियल तेल, गुड़हल और आंवला का हेयर पैक, जानें बनाने का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Use Coconut Oil, Hibiscus And Amla Hair Pack For Hair Growth In Hindi: हर लड़की को लंबे बालों की चाह होती है। लेकिन बिगड़ते मौमस और खराब जीवनशैली की वजह से बालों की ग्रोथ प्रभावित होती है। साथ ही, बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी हो जाती है। इनसे बचने के लिए और हेयर ग्रोथ के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते है। बेहतर रिजल्ट के लिए नारियल तेल के साथ गुड़हल और आंवला मिलाकर हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। नियमित रूप से इस हेयर पैक का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ के साथ-साथ कई तरह के अन्य फायदे मिल सकता है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं नारियल तेल,  गुड़हल और आंवला का हेयर पैक किस तरह हेयर बना सकते हैं औशर लगाने का सही तरीका।

how to use coconut oil hibiscus and amla hair pack for hair growth

बनाने का तरीका

इस हेयर पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए 6 गुड़हल के फूल, 4 बड़े चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच आंवला। आप सबसे पहले नारियल ते को गुनगुना कर लें और बाकी दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह पीस लें। इस मिश्रण में तेल डालें और मिक्स कर लें। जब पेस्ट महीन हो जाए, तो समझ लीजिए हेयर पैक तैयार है।

इसे भी पढ़ें: तेजी से बाल बढ़ाने में मदद करेंगी किचन में मौजूद ये 5 चीजें, जानें इस्तेमाल का तरीका

लगाने का तरीका

इस हेयर पैक को लगाना भी काफी आसान है। चूंकि, यह मिश्रण पूरी तरह प्राकृतिक है, तो ऐसे में आप इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर भी अप्लाई कर सकते हैं। इस मिश्रण को अपनी उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से 5-10 मिनट तक मसाज करें। अब करीब 40-50 मिनट तक हेयर पैक को अपने बालों में लगाकर रखें। इसके बाद किसी क्लींजर से हेयर वॉश कर लें। बाल धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। बेहतर रिजल्ट्स के लिए हेयर वॉश के बाद कंडीशनर अप्लाई करना न भूलें। अंत में, बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें। हेयर ड‍्रायर का इस्तेमाल न करें। इस हयेर पैक का इस्तेमाल नियमित रूप से सप्ताह में दो बार करें।

इसे भी पढ़ें: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए अपनाएं ये 6 उपाय

अन्य फायदे

  • गुड़हल में कई तरह के पोषण तत्व मौजूद होते हैं, जैसे यह विटामिन ए, बी और सी का अच्छा स्रोत है और इसमें मिनरल्स जैसे फास्फोरस, कैल्शियम भी पाए जाते हैं। इसके अलावा, गुड़हल सीबम (त्वचा से रिलीज होने वाला एक तरह का तैलीय पदार्थ) को बैलेंस करने में मदद करता है, जिससे बालों पर अच्छा असर पड़ता है।
  • गुड़हल के अलावा, आंवला भी  विटामिन सी, खनिजों और पोषक तत्वों से भरपूर है। इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत होते हैं और हेयर ग्रोथ में भी यह मदद करता है।
  • गुड़हल में क्लींजिंग इफेक्ट‍्स भी होते हैं। इसलिए जब आप इस हेयर मास्क को अप्लाई करते हैं, तो बाल अच्छी तरह क्लीन हो जाते हैं।
  • हेयर मास्क में इस्तेमाल होने वाले नारियल तेल में भी असंख्य गुण होते हैं। नारियल तेल प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। इससे सिर की मसाज करने से ब्लड फ्लो बेहतर होता है, जो कि हेयर ग्रोथ के लिए लाभकारी होता है।
  • इस हेयर मास्क में आंवले का भी यूज किया जाता है। आंवला के इस्तेमाल से बालों को वॉल्यूम मिलता है और पोषण भी मिलता है।
  • इसके अलावा, इस हेयर मास्क की मदद से बालों का झड़ना कम होता है, कमजोर बाल रिपेयर होते हैं और बाल प्राकृतिक रूप से कंडीशन भी होते हैं।

image credit: freepik

Disclaimer