गर्मियों में तेज धूप और प्रदूषण का बुरा असर त्वचा पर पड़ता है, जिसके कारण त्वचा से जुड़ी समस्याओं में भी इजाफा हो जाता है। गर्मियों में त्वचा से ज्यादा सीबम उत्पादन होता है, जिससे त्वचा पर एक्ने और पिंपल्स ज्यादा निकलते हैं। इस मौसम में जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को ठंडक देने के साथ हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए असरदार घरेलू नुस्खों का प्रयोग करें। गर्मी में त्वचा के लिए चंदन का उपयोग लाभकारी होता है, इससे त्वचा को ठंडक मिलती है जिससे कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं। चंदन के साथ अगर आप केसर और हल्दी का प्रयोग करते हैं तो इससे त्वचा को ठंडक के साथ अनेक लाभ मिल सकते हैं। इस लेख में फरीदाबाद स्थित रेडिकल स्किन एंड हेयर क्लिनिक की त्वचा विशेषज्ञ और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. राधिका रहेजा, त्वचा के लिए केसर के साथ हल्दी और चंदन का प्रयोग बता रही हैं, जिससे अनेक लाभ मिल सकते हैं।
चेहरे को ठंडक देने के लिए केसर के साथ करें हल्दी और चंदन का प्रयोग - Saffron With Sandalwood And Turmeric Use For Face In Hindi
चेहरे को ठंडक देने के लिए केसर के साथ चंदन और हल्दी का उपयोग लाभकारी साबित होता है। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें और फिर इसमें एक चुटकी हल्दी, 4-5 केसर के धागे और जरूरत अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अगर आपके हाथों पर धूप के कारण टैनिंग या सनबर्न हो गया है तो आप केसर और चंदन के इस पेस्ट को हाथों पर भी लगा सकते हैं। इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ताजे पानी से साफ करें।
इसे भी पढ़ें: अरेबियन महिलाओं की तरह स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, स्किन बनेगी मुलायम और ग्लोइंग
केसर के साथ हल्दी और चंदन त्वचा पर लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Turmeric And Sandalwood With Saffron On The Skin
1. गर्मियों में त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए चंदन और केसर का मिश्रण लाभदायक साबित होता है। चंदन की तासीर ठंडी होती है, जो त्वचा की जलन को कम करता है तो वहीं केसर में मौजूद गुण त्वचा को ताजगी देते हैं और नेचुरल ग्लो बढ़ाते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये 5 स्किन केयर टिप्स, जानें इनके बारे में
2. हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण धूप से झुलसी हुई त्वचा को रिपेयर करने में सहायक होते हैं। चंदन और केसर के साथ हल्दी और गुलाबजल मिलाकर इसका उपयोग करने से सनबर्न की समस्या कम हो सकती है।
3. चंदन के साथ केसर और हल्दी का नियमित उपयोग त्वचा के निखार को बढ़ाता है। केसर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करते हैं और हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण त्वचा को इंफेक्शन से बचाते हैं।
4. जिन लोगों को मुंहासों और ऑयली स्किन की समस्याएं होती है उनके लिए केसर के साथ हल्दी और चंदन का प्रयोग लाभदायक साबित हो सकता है। हल्दी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण, मुंहासों को कम कर सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसका उपयोग त्वचा के ऑयल को कम करने में मदद करता है, जिससे मुंहासों की समस्या कम होती है।
5. केसर के साथ हल्दी और चंदन का प्रयोग करने से झुर्रियों और दाग-धब्बों की समस्याएं कम हो सकती हैं।
गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए केसर, चंदन और हल्दी का उपयोग एक बेहतरीन उपाय है। यह न केवल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाता है। ये सभी चीजें नेचुरल हैं और किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोन न होने के कारण इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
All Images Credit- Freepik