अरेबियन महिलाओं की तरह स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, स्किन बनेगी मुलायम और ग्लोइंग

Arabian Skincare: अगर आप भी अरेबियन महिलाओं की तरह स्किन पाना चाहती हैं, तो यह रूटीन फॉलो करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
अरेबियन महिलाओं की तरह स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, स्किन बनेगी मुलायम और ग्लोइंग


Arabian Skincare Routine: अरेबियन महिलाओं की स्किन मुलायम होने के साथ साफ और ग्लोइंग होती है। हर महिला की चाहत होती हैं कि उसकी स्किन भी अरेबियन महिलाओं की स्किन तरह हो जाएं।  अरेबियन महिलाओं की तरह स्किन पाने के लिए अक्सर महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में अरेबियन महिलाओं की तरह स्किन पाने के लिए महिलाओं को खास तरह का स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। यह रूटिन फॉलो करने से स्किन चमकदार बनेगी और दाग-धब्बे भी दूर होगें। आइए जानते हैं अरेबियन महिलाओं की तरह स्किन पाने के लिए क्या करना चाहिए।

कैमेल मिल्क

कैमेल मिल्क स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। यह दूध कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे स्किन टाइट होने के साथ रंगत में भी सुधार होता है। कैमेल मिल्क के इस्तेमाल से स्किन चमकदार बनती है और झुर्रियों की समस्या भी दूर होती है।

हम्माम बाथ

हम्माम बाथ स्टीम बाथ और सोना बाथ की तरह होती है। इस तरह से बाथ लेने से स्किन अंदरूनी तौर पर क्लीन होती है और पोर्स भी ओपन हो जाते हैं। इस तरह की बाथ लेने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और स्किन चमकदार बनती है।

skin care

दही

दही स्किन की कई समस्याओं को दूर करती हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की रंगत को निखारने के साथ स्किन को पोषण भी देती है। इसके इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग बनती है और दाग-धब्बे भी कम होते हैं। दही के इस्तेमाल से रिंकल्स की समस्या में भी फायदा मिलता है।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में चाहिए चेहरे पर नेचुरल ग्लो, तो लगाएं केसर के 3 फेस पैक

एलोवेरा जेल

अरेबियन महिलाएं अक्सर स्किन को पोषण देने के लिए एलोवेरा जेल का प्रयोग करती है। एलोवेरा जेल स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को स्मूद, चमकदार और मुलायम बनाता है। नियमित रूप से एलोवेरा जेल से मसाज करने से स्किन की रंगत में सुधार होता है।

आर्गन ऑयल

अरेबियन महिलाओं की स्किन केयर रूटीन का मुख्य हिस्सा होता है आर्गन ऑयल। इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट होगी और दाग-धब्बे भी दूर होगे। इसे नारियल तेल या बादाम के तेल में मिलाकर लगाया जा सकता है। इसको लगाने के लिए तेल को मिक्स करके हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा करने से स्किन पर निखार बढ़ेगा।

अरेबियन महिलाओं की तरह स्किन पाने के लिए यह स्किन केयर रूटीन फॉलो किया जा सकता हैं। हालांकि, इन चीजों को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

चेहरे पर लगाएं लौंग से बना होममेड टोनर, जानें बनाने का तरीका और फायदे

Disclaimer