Ways To Control Oily Skin in Summers in Hindi: गर्मियों में हम सभी को त्वचा से जुड़ी तरह-तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसमें ऑयली स्किन भी एक समस्या है। गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लोगों की त्वचा पर चिपचिपाहट महसूस हो सकती है। इसकी वजह से ऑयली स्किन वाले लोग सही तरीके से मेकअप नहीं कर पाते हैं। उनका मेकअप पूरी तरह से फैल सकता है। इतना ही नहीं, ऑयली स्किन की वजह से त्वचा पर मुंहासे और दाग-धब्बे भी ज्यादा हो जाते हैं। इसलिए अगर आपकी भी ऑयली स्किन है, तो अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें। आइए, डॉ विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट से जानते हैं गर्मियों में ऑयली स्किन से निजात पाने के लिए उपाय-
गर्मियों में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए उपाय- Ways To Control Oily Skin in Summers in Hindi
1. त्वचा को एक्सफोलिएट करें
गर्मियों में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आपको त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए। इससे त्वचा पर जमा सारे डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं। आपको त्वचा को हफ्ते में एक बार जरूर एक्सफोलिएट करना चाहिए। इसके लिए आप ब्राउन शुगर, एलोवेरा और कॉफी पाउडर मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और धीरे-धीरे स्क्रब करें। इससे आपको ऑयली स्किन की समस्या से काफी राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- Oily Skin Care Tips: ऑयली स्किन है तो जानें क्या करें और क्या नहीं? जिससे त्वचा की चिपचिपाहट रहेगी दूर
2. फेस मास्क लगाएं
गर्मियों में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आपको फेस मास्क जरूर अप्लाई करना चाहिए। ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए मुल्तानी मिट्टी या चंदन पाउडर से बने फेस मास्क फायदेमंद होते हैं। मुल्तानी मिट्टी, त्वचा से अतिरिक्त सीबम के उत्पादन को रोकती है। इससे ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है और त्वचा साफ नजर आती है।
3. सैलिसिलिक एसिड
ऑयली स्किन वाले लोगों को सैलिसिलिक एसिड वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। यह ऑयली स्किन की वजह से होने वाले मुंहासों और फोड़े-फुंसियों से छुटकारा दिलाता है। आप रोज रात को इस एसिड को अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन की देखभाल का सही तरीका क्या है? जानें 5 टिप्स
4. रात में लगाएं मॉइश्चराइजर
अक्सर लोगों को लगता है कि ऑयली स्किन वाले लोगों को मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन ऑयली स्किन को भी रोजाना मॉइश्चराइज करने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको सही मॉइश्चराइजर का चुनाव करना चाहिए। ताकि आपकी त्वचा पर सीबम का उत्पादन ज्यादा न हो और आप मुंहासों और फोड़े-फुंसियों से बचे रहे।