Winter Home Remedies For Dry Lips: सर्दी का मौसम बहुत से लोगों को पसंद होता है। लेकिन सर्दी का मौसम अपने साथ कई तरह की मौसमी बीमारियां लेकर आने के साथ स्किन को भी काफी ड्राई बना देता है। होंठ भी सर्दी से अछूते नहीं रह पाते हैं। सर्दी में चलने वाली ठंडी हवाएं होंठों को रूखा करने के साथ इनके रंग को भी डार्क करती हैं। अक्सर लोग सर्दी में ड्राई होंठों से काफी परेशान करते हैं। बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी कई बार ड्राई होंठों की समस्या से राहत नहीं मिलती है। ऐसे में सर्दी में ड्राई लिप्स से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को किया जा सकता हैं। इन उपायों को करने से नेचुरल तौर पर होंठों को पोषण मिलेगा और ड्राईनेस कम होगी। आइए जानते हैं सर्दी में ड्राई होंठों से छुटकारा पाने के घरेलू उपायों के बारे में।
नेचुरल ऑयल
सर्दी में ड्राई होंठों से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल ऑयल जैसे नारियल तेल, बादाम का तेल, नीम का तेल और जोजोबा ऑयल को लगाया जा सकता हैं। यह ऑयल होंठों को अंदरूनी तौर पर पोषण देते हैं और स्किन को मॉइस्चराइजर करते हैं। इनका इस्तेमाल करने के लिए जरा से तेल को हाथ में लें। अब इस तेल को होंठों पर रात भर के लिए लगा रहने दें। ऐसा नियमित करने से ड्राई और फटे होंठों से राहत मिलेगी।
गुलाब की पंखुडियां
अगर सर्दी में आप होंठों की ड्राईनेस को दूर करने के साथ होंठों को गुलाबी बनाना चाहते हैं, तो गुलाब की पंखुडियों को तोड़कर पानी से साफ कर लें। अब इन पत्तियों को दूध में 1 से 2 घंटे के लिए भिगो दें। उसके बाद हाथ से इन दोनों को अच्छे से मैश करें। अब इस पेस्ट को नियमित होंठों पर रात को लगा कर सो जाएं। ऐसा करने से होंठों पर गुलाबी निखार आएगा और ड्राईनेस भी दूर होगी।
एलोवेरा
एलोवेरा शरीर के लिए फायदेमंद होने के साथ होंठों को भी पोषण देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए रोज रात को एलोवेरा को होंठों पर लगाकर सोएं। ऐसा नियमित करने से होंठों के कालेपन की समस्या दूर होगी और होंठ गुलाबी भी बनेंगे।
इसे भी पढ़ें- सर्दी में जुकाम और कफ की समस्या से परेशान हैं, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
मलाई
मलाई एक नेचुरल प्राकृतिक लिप मॉइस्चराइजर है। इसका इस्तेमाल करने के लिए होठों पर ताजा दूध की मलाई लगाएं और इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी में भिगोई हुई कॉटन बॉल से धीरे-धीरे अपने होठों को धो लें। ऐसा नियमित करने से ड्राई होंठों की समस्या से राहत मिलेगी।
चीनी
चीनी सबसे अच्छे प्राकृतिक एक्सफोलिएटर्स में से एक है। इसको होंठों पर लगाने के लिए 1 चम्मच शहद और थोड़े से जैतून के तेल में 1 चम्मच चीनी मिलाएं। पेस्ट बनाएं और इसे अपने होठों पर लगाएं। इस पेस्ट से अपने होठों की धीरे-धीरे मालिश करें और इसे लगभग तीस मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने से होंठों का कालापन दूर होगा और ड्राईनेस से छुटकारा मिलेगा।
सर्दियों में ड्राई होंठों की समस्या से राहत पाने के लिए इन घरेलू उपायों को किया जा सकता हैं। हालांकि, इन उपायों को करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik