Chapped Lips Remedies: फटे होंठों की समस्या दूर करने के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए ये घरेलू उपाय

Home Remedies For Chapped Lips- फटे होंठों से छुटकारा पाने के लिए आप पेट्रोलियम जेली, नारियल तेल जैसे घरेलू उपायों का उपयोग कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Chapped Lips Remedies: फटे होंठों की समस्या दूर करने के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए ये घरेलू उपाय

Home Remedies For Chapped Lips- खूबसूरत, लाल और मुलायम लिप्स हर व्यक्ति के चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए स्किन केयर में लिप्स केयर करना भी बेहद जरूरी है। लेकिन जब आपके ये होंठ फट जाते हैं, तो इनमें दर्द बहुत होता है और ये आपकी खूबसूरती को फिका कर सकते हैं। क्योंकि बहुत ज्यादा फटे लिप्स से न सिर्फ पपड़ी निकलती हैं, बल्कि कई बार इनमें घाव भी हो सकता है, जिस कारण इसमें से खून भी निकल सकता है। एस्थेटिक मेडिसिन एवं स्किनकेयर एक्सपर्ट डॉ. गीतिका मित्तल गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फटे होंठों की समस्या दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपायों को शेयर किया है। 

फटे होंठों के लिए घरेलू उपाय - Home Remedies For Chapped Lips in Hindi 

1. शहद और चीनी से एक्सफोलिएट करें

एक बाउल में और उसमें एक चम्मच शहद, एक चम्मच चीनी डालकर अच्छी तरह मिला दें। अब इस मिश्रण से अपने होठों पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मालिश करें और फिर लिप्स को धो लें।

2. नारियल के तेल से लिप्स हाइड्रेट करें

अपने होठों पर नारियल तेल की एक पतली परत लगाएं। इसे कुछ मिनट तक लिप्स पर लगा रहने दें, जिससे लिप्स में हाइड्रेशन बना रहेगा। अपने होठों को पूरे दिन नमीयुक्त बनाए रखने के लिए जितनी बार आवश्यकता हो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

3. एवोकाडो लिप मास्क से लिप्स को पोषण दें

एक पके एवोकाडो को मैश कर लें और इसे अपने होठों पर लगाएं। लगभग 10 मिनट तक इसे अपने लिप्स पर लगा रहने दें, फिर टिश्यू की मदद से धीरे-धीरे पोंछ लें।

इसे भी पढ़ें- होंठों को गुलाबी बनाने के लिए इन 4 तरीकों से लगाएं चुकंदर

4. दिन में कई बार पेट्रोलियम जेली लगाएं

अपने फटे होंठों को ठीक करने के लिए दिन में कई बार लिप्स पर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। लिप्स पर पेट्रोलियम जेली लगाने से होंठ मुलायम और कोमल होते हैं और लिप्स हाइड्रेट रहते हैं। 

5. गुलाब की पंखुड़ी से लिप सीरम तैयार करें

अपने पसंदीदा तेल, जैसे- बादाम या जोजोबा ऑयल में गुलाब की पंखुड़ियां मिलाकर अपना खूद का लिप सीरम तैयार करें। जब भी आपके होंठ सूखें या उनमें जलन महसूस हो तो पंखुड़ियों को छान लें और कुछ बूंदें अपने होठों पर लगा लें। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Geetika Mittal Gupta (@drgeetika)

फटे होंठों की समस्या दूर करने के लिए आप इन उपायों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इसके साथ आप अपने होठों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने और लिप्स के डैमेज स्किन को ठीक करने के लिए एसपीएफ युक्त लिप बाम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

गर्म कपड़े पहनने से पहले त्‍वचा पर लगाएं ये 5 नेचुरल चीजें, नहीं होगी खुजली और रैशेज

Disclaimer