होंठों को गुलाबी बनाने के लिए इन 4 तरीकों से लगाएं चुकंदर

How To Use Beetroot For Pink Lips: सर्दी में अगर आप भी होंठों को गुलाबी बनाना चाहते हैं, तो इन तरीकों से चुकंदर को लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
होंठों को गुलाबी बनाने के लिए इन 4 तरीकों से लगाएं चुकंदर


How To Use Beetroot For Pink Lips: सर्दी में शरीर को विशेष देखभाल की जरूरत होती है, खासकर स्किन को। सर्दी में चलने वाली ठंडी हवाएं स्किन को ड्राई बनाने के साथ त्वचा के ग्लो को भी कम करती है। स्किन के साथ सर्दी में होंठ भी काफी सूखे और डार्क हो जाते हैं, जो चेहरे की सुंदरता को कम करते हैं। सर्दी में मॉइस्चर कम मिलने का कारण होंठ कई बार वह फट भी जाते हैं। अक्सर लोग सर्दी में होंठों से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए, तो होंठों को राहत देते हैं। लेकिन लंबे समय तक इनके इस्तेमाल से होंठों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में सर्दी में होंठों को गुलाबी और उन्हें फटने से बचाने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। चुकंदर होंठों को पोषण देता है और उन्हें ड्राई होने से बचाता है। इसमें मौजूद नेचुरल लाल रंग होंठों को लाल बनाता है। आइए जानते हैं होंठों को गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर का कैसे इस्तेमाल करें।

चुकंदर और नींबू का रस

होंठों को गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर को कद्दूकस करके इसका रस निकालें। अब 1 चम्मच चुकंदर के रस में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को होंठों पर 5 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद पानी से वॉश करें। नींबू में मौजूद विटामिन सी होंठों को लाइट करेगा और चुकंदर होंठों को गुलाबी बनाएगा।

lips

चुकंदर और कच्चा दूध

होंठों को फटने से बचाने के लिए 1 चम्मच चुकंदर के रस में 1 चम्मच कच्चा दूध और 1/2 चम्मच गुलाब जल को मिलाएं। फिर इस मिश्रण को होंठों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद होंठों को पानी से वॉश करें। यह मिश्रण होठों को पोषण देंगा और उन्हें गुलाबी भी बनाएगा।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में गुलाबी गाल पाने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं पड़ेगी ब्लशर लगाने की जरूरत

चुकंदर और एलोवेरा जेल

चुकंदर और एलोवेरा जेल की मदद से भी होंठों को गुलाबी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच चुकंदर का रस 1चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच देसी घी को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को होंठों पर रोज रात को लगाकर सो जाएं। 2 से 3 दिन में ही आप होंठों के रंग में बदलाव देखेंगे।

चुकंदर

चुकंदर में नेचुरल रूप से गुलाबी रंग और पोषण होता है, जो होंठो को मॉइस्चर रखती है। इसका यूज करने के लिए चुकंदर के छोटे टुकड़ें को काटकर 20 से 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखें। ऐसा नियमित करने से होंठ गुलाबी बनेंगे। 

होंठों को गुलाबी बनाने के लिए इन तरीकों से चुकंदर को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, होंठों पर इसको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

ज्यादा देर तक पानी में भीगे रहने के कारण क्यों पड़ जाते हैं रिंकल्स? जानें डॉक्टर से

Disclaimer