सर्दियों में गुलाबी गाल पाने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं पड़ेगी ब्लशर लगाने की जरूरत

How To Get Pink Rosy Cheeks Naturally In Winter: सर्दी में गुलाबी गाल सभी को पसंद होते हैं, आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में गुलाबी गाल पाने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं पड़ेगी ब्लशर लगाने की जरूरत


How To Get Pink Rosy Cheeks Naturally In Winter: सर्दी के शुरुआत से ही स्किन में कई तरह की समस्याएं होने लगती है। सर्दी में चलने वाली ठंडी हवाएं स्किन को ड्राई बनाने के साथ ग्लो को भी कम करती हैं। सर्दी की वजह से स्किन का रंग भी काफी डार्क हो जाता है। वहीं अक्सर सर्दी में लडकियां चाहती हैं कि उनके गाल भी अभिनेत्रियों की तरह गुलाबी रहें। गुलाबी गाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते है। लेकिन सर्दी में ऐसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वैसे, तो कई महिलाएं मेकअप के जरिए गालों को गुलाबी करती हैं। लेकिन ऐसा थोड़े समय के लिए ही होता है। हमेशा मेकअप का इस्तेमाल करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में सर्दी में नेचुरली गुलाबी गाल पाने के लिए घर पर कुछ तरीकों को फॉलो किया जा सकता है। यह तरीके नेचुरल रूप से गालों को गुलाबी करेंगे और स्किन पर ग्लो को बढ़ाएंगे।

एलोवेरा

एलोवेरा की मदद से स्किन को गुलाबी किया जा सकता है। एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पिंपल्स को कम करने के साथ रंगत को भी निखारते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेलमें 1 चम्मच शहद को मिलाकर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ऐसा नियमित करने से गाल गुलाबी होते है।

टमाटर

टमाटर एक अच्छा नेचुरल स्क्रब है, जो ब्लैकहैड्स व्हाइटहैड्स को हटाकर स्किन को साफ करता है। सर्दी में अगर आप गुलाबी गाल पाना चाहते हैं, तो टमाटर को बीच से काटकर एक हिस्से को लेकर गालों पर हल्के हाथ से मसाज करें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करे, ऐसा करने से धीरे-धीरे गालों का रंग गुलाबी होने लगेगा।

tomato

हाइड्रेटेड रहें

गालों को गुलाबी बनाने के लिए पानी पीना बहुत जरूरी होता है। सर्दी में प्यास का एहसास कम होता है। ऐसे में समय-समय पर पानी पीते रहें। पानी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह आपके शरीर से सभी अशुद्धियों और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालंता है। यह त्वचा को अंदर से साफ करके स्वस्थ बनाता है। हर दिन 5 से 8 गिलास पानी पीने से त्वचा में निखार आता है। 

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए लगाएं बादाम के 3 फेस पैक, निखरी और मुलायम बनेगी त्वचा

नींद

गुलाबी गाल पाने के लिए नींद लेना भी जरूरी होता है। रोज रात को 7 से 8 घंटे की नींद अवश्य लें। पर्याप्त नींद लेने के लिए तनाव से दूर रहें। भरपूर नींद लेने से आप तरोताजा महसूस करेंगे और स्किन भी खिली रहेगी। कम नींद के कारण चिड़चिड़ापन बढ़ेगा और स्किन का ग्लो भी कम होगा।

फल

फल शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ गालों को नेचुरल रूप से गुलाबी बनाते है। मौसम के अनुसार ताजे फलों का सेवन करें। आड़ू, केले, खरबूजे, स्ट्रॉबेरी का सेवन करने से स्किन पर चमक आती है और झुर्रियां भी कम होती हैं। चेहरे पर तुरंत चमक लाने के लिए कोई भी फल लेकर इसे त्वचा पर लगाएं। ऐसा करने से त्वचा में चमक बढ़ती है।

सर्दियों में नेचुरली गुलाबी गाल पाने के लिए इन तरीकों को फॉलो किया जा सकता हैं। हालांकि, चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

कॉफी, शहद और नारियल तेल से करें त्वचा को स्क्रब, दूर होंगी कई समस्याएं

Disclaimer