ग्लोइंग स्किन की चाह हर किसी को होती है। इसके लिए बहुत से लोग अलग-अलग तरह के ट्रीटमेंट और थेरेपी कराते हैं। कई बार गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपको स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं। कुछ लोगों को पिंक यानि गुलाबी निखार पाने की चाहत होती है। इसके लिए आप घर पर ही मॉइश्चुराइजर बनाकर लगा सकते हैं। आइये स्किनकेयर एक्सपर्ट आकृति भारद्वाज से जानते हैं त्वचा पर गुलाबी निखार पाने के तरीकों के बारे में।
कैसे बनाएं मॉइश्चुराइजर?
- DIY मॉइश्चुराइजर बनाने के लि ए आपको एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल निकालने के साथ ही एक चम्मच चावल का पानी लेना है।
- इसके लिए आधा चम्मच ग्लिसरीन और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
- इसके बाद इसमें एक चम्मच चुकंदर का रस मिलाएं।
- आप चाहें तो इसमें गुलाब जल की मात्रा को बढ़ा सकते हैं।
- अब आपको इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है।
- लीजिए आपकी जेली मॉइश्चुराइजर बनकर तैयार है।
View this post on Instagram
मॉइश्चुराइजर लगाने के फायदे
- यह मॉइश्चुराइजर लगाना सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है।
- इसे लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहने के साथ ही साथ त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
- इस मॉइश्चुराइजर को लगाने से आपकी त्वचा पर निखार आता है साथ ही दाग-धब्बों से भी राहत मिलती है।
- इसे लगाने से चेहरे पर होने वाला कालापन भी काफी कम होता है।
- इसे लगाने से त्वचा पर कसाव आता है साथ ही अन्य भी कई समस्याओं से राहत मिलती है।
- यह त्वचा पर अवशोषित होकर त्वचा के रोमछिद्रों को भी ठीक करता है।
कैसे आता है गुलाबी निखार?
- दरअसल, इस मॉइश्चुराइजर में चुकंदर का रस होता है, जो त्वचा पर अवशोषित होकर उसे गुलाबी निखार देता है।
- इसमें एलोवेरा और गुलाब जेल की अच्छी मात्रा होती है, जिसे लगाने से त्वचा चमकदार और गुलाबी बनती है।
- आप चाहें तो नियमित तौर पर जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा की चमक बरकरार रहती है।