गर्मी के मौसम में त्वचा को एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस मौसम में तेज धूप के साथ धूल और प्रदूषण का बुरा असर त्वचा पर पड़ता है, जिसके कारण त्वचा की चमक फीकी पड़ने लगती है। गर्मियों में धूप से त्वचा पर टैनिंग भी होती है, जिससे कालापन और ड्राईनेस की समस्या होने लगती है। त्वचा से जुड़ी इन समस्याओं से निजात पाने के लिए अक्सर लोग ब्यूटी पार्लर में तरह-तरह के केमिकल युक्त महंगे ट्रीटमेंट्स लेते हैं। हालांकि, इनका कुछ खास असर त्वचा पर दिखाई नहीं देता है। गर्मी में त्वचा पर नेचुरल गोल्डन निखार पाने के लिए आप घरेलू उपाय आजमा सकते हैं। इस लेख में हम आपको 3 ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिन्हें आजमाने से त्वचा पर गोल्डन ग्लो आ सकता है।
गर्मियों में त्वचा पर गोल्डन ग्लो पाने के लिए उपाय - How To Get Gold Like Glow In Summer In Hindi
1. हल्दी और नारियल तेल से मसाज - Massage With Turmeric And Coconut Oil
त्वचा को निखारने में हल्दी और नारियल तेल का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच नारियल के तेल में 1 चुटकी हल्दी को अच्छे से मिक्स करें और फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ताजे पानी से धो लें। हल्दी और नारियल तेल का मिश्रण त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है, जिससे त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है। हल्दी और नारियल के तेल से जब आप मालिश करते हैं तो इससे ब्लड फ्लो बढ़ता है, जिससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है।
इसे भी पढ़ें: त्वचा और बालों पर जरूर लगाएं चावल का पानी, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे
2. हल्दी और बेसन का स्क्रब - Turmeric And Beasn Scrub
त्वचा पर गोल्डन ग्लो पाने के लिए आप हल्दी और बेसन से बने स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच बेसन लें और इसमें चुटकीभर हल्दी और 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें। हल्दी और बेसन से बने इस स्क्रब के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें और 10-15 मिनट के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। बेसन त्वचा के डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है और त्वचा को एक्सफोलिएट करता है तो वहीं शहद से त्वचा मॉइश्चराइज होती है। इस स्क्रब के इस्तेमाल से त्वचा पर जमी गंदगी साफ होती है, जिससे नेचुरल गोल्डन ग्लो नजर आता है।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में चेहरे की खोई हुई चमक लौटाएगा ग्रीन कोलेजन फेस पैक, जानें इसे बनाने का तरीका
3. मुल्तानी मिट्टी और पपीता फेस पैक - Multani Mitti And Papaya Face Pack
गर्मियों में त्वचा पर नेचुरल गोल्डन ग्लो पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और पपीते से बना फेस पैक लाभदायक हो सकता है। इसे बनाने के लिए एक बाउल में 3 चम्मच पपीते के पल्प में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आधा चम्मच शहद मिलाकर फेस पैक का पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें, सूखने के बाद इसे ताजे पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से निकलने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कम करती है तो वहीं पपीते में मौजूद तत्व त्वचा को ग्लोइंग बनाने में सहायक होते हैं।
गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए ये घरेलू उपाय बेहद प्रभावी हैं, ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं। लेकिन अगर आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं रहती हैं तो डॉक्टर से सलाह के बाद ही इन्हें आजमाएं।
All Images Credit- Freepik