शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही लोगों ने शादियों में खूबसूरत दिखने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखने के लिए दुल्हनें कई दिन पहले से ही ब्यूटी पार्लर में ट्रीटमेंट्स लेने लगती हैं। हालांकि, ब्यूटी पार्लर में होने वाले ज्यादातर ट्रीटमेंट्स में केमिकल भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है, जिनका दुल्हन के चेहरे पर बुरा इफेक्ट यानी असर भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपनी शादी में चेहरे पर नेचुरल ग्लो पानी चाहती हैं तो घर में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। खासकर, टमाटर का उपयोग चेहरे को ग्लोइंग और जवां बनाने में कारगर साबित हो सकता है। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं VLCC से सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी चेहरे पर निखार के लिए टमाटर का उपयोग बता रही हैं।
शादी से पहले चेहरे पर ग्लो पाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल - Tomato Uses For To Be Brides To Get Glowing Skin In Hindi
शादी का दिन हर महिला के जीवन का सबस खास दिन होता है। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए, लड़कियां शादी से पहले तैयारियों शुरू कर देती हैं। ऐसे में टमाटर का इस्तेमाल चेहरे पर नेचुरल निखार के लिए कारगर साबित हो सकता है। टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन त्वचा के काले धब्बों को कम करने में मदद करता है। टमाटर में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते हैं। यहां जानिए, ग्लोइंग स्किन के लिए टमाटर चेहरे पर कैसे लगाना चाहिए?
इसे भी पढ़ें: चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं टमाटर से बने ये 5 स्क्रब, दूर करते हैं डेड स्किन सेल्स
टमाटर का फेस स्क्रब - Tomato Face Scrub
1. विटामिन C के साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर टमाटर का इस्तेमाल स्क्रब के तरीके से किया जा सकता है। इसके लिए टमाटर को बीच से काटकर 2 टुकड़ों में बाटें और फिर आधे टुकड़े पर ब्राउन शुगर डालें। इसके बाद इस टमाटर से हल्के हाथों से चेहरे की 1 से 2 मिनट तक मसाज करें, ऐसा करने से स्किन एक्सफोलिएट होगी और डेड स्किन दूर होगी।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में चेहरे पर लगाएं टमाटर के पल्प से बने 3 फेस पैक, स्किन बनेगी खूबसूरत
2. टमाटर को पीसकर भी स्क्रब तैयार किया जा सकता है। जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें टमाटर के पल्प में 1 चम्मच दरदरा पिसा बेसन मिलाकर स्क्रब तैयार करना चाहिए। इस स्क्रब से चेहरे को मसाज करते हुए साफ करें। टमाटर के स्क्रब का हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार इस्तेमाल करना चाहिए।
टमाटर फेस मास्क - Tomato Face Mask
1. चेहरे पर निखार के लिए टमाटर का फेस मास्क लाभदायक साबित होता है। टमाटर स्किन पर नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है, जिसके इस्तेमाल से स्किन के दाग-धब्बे कम हो सकते हैं। फेस पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच टमाटर के पल्प में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर फेस मास्क का पेस्ट तैयार करें और फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें। समय पूरा होने पर टमाटर का फेस पैक पानी की मदद से मसाज करते हुए साफ करें।
2. चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए जरूरी है कि आपकी स्किन हाइड्रेट रहे। ऐसे में आप फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच टमाटर पल्प में 1 चम्मच खीरे का पल्प और 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करके फेस मास्क का पेस्ट तैयार करें और फिर इसे चेहरे और गर्दन पर सूखने तक लगाकर रखें और फिर ताजे पानी से साफ करें।
स्किन पर टमाटर लगाने के अनेक फायदे होते हैं, लेकिन अगर आपको स्किन संबंधी समस्याएं रहती हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन उपायों को आजमाएं।
All Images Credit- Freepik