गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए घर पर बनाएं ये 3 सीरम, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

Homemade Serum For Summer Skincare: गर्मी में स्किन की देखभाल के लिए ये सीरम चेहरे पर लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए घर पर बनाएं ये 3 सीरम, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

Homemade Serum For Summer Skincare: गर्मी में स्किन की देखभाल करना जरूरी होता है। धूप और लू स्किन पर टैनिंग बढ़ाने के साथ स्किन की रौनक को भी कम करते हैं। अक्सर लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के फेस पैक और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। ये प्रोडक्ट्स लगाने से स्किन को मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है, जिस कारण स्किन की चमक कम होती है और कई बार स्किन का रंग डार्क भी हो जाता है। ऐसे में गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए घर में मौजूद चीजों से सीरम बनाया जा सकता है। ये सीरम लगाने से अंदरूनी तौर पर त्वचा में शाइन आएगी और त्वचा को ठंडक मिलेगी। ये सीरम ऑयली स्किन को कम करने के साथ रंगत में सुधार भी लाते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए घर पर सीरम कैसे बनाएं।

1. शहद और नींबू का सीरम

सामग्री

2 चम्मच- शहद

1 चम्मच- नींबू का रस

शहद और नींबू का सीरम बनाने का तरीका

शहद और नींबू का सीरम बनाने के लिए दोनों चीजों को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये सीरम स्किन को ग्लो देने के साथ ऑयली स्किन की समस्या से राहत देता है।

GLOWING SKIN

2. एलोवेरा सीरम

सामग्री

2 चम्मच- एलोवेरा जेल

1- विटामिन-ई कैप्सूल

1 चम्मच- गुलाब जल

1 चम्मच-ग्लिसरीन

एलोवेरा सीरम बनाने का तरीका

एलोवेरा सीरम बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक गाढा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे की हल्के हाथ से मसाज करके गर्दन पर भी लगाएं। ये सीरम लगाने से स्किन ग्लोइंग बनेगी और स्किन को पोषण भी मिलेगा। ये सीरम रूखी त्वचा की समस्या को भी दूर करेगा। एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में इस सीरम को 2 से 3 दिन के लिए रखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर बर्फ कैसे लगाएं? जानें सही तरीका, जिससे मिलेगा पूरा फायदा

3. ग्रीन टी का सीरम

सामग्री

1- ग्रीन टी बैग

1/4 कप- पानी

1 चम्मच- एलोवेरा जेल

ग्रीन टी का सीरम बनाने का तरीका

 ग्रीन टी का सीरम बनाने के लिए टी बैग को हल्के गुनगुने पानी में इसे 5 मिनट के लिए भिगो कर रखें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। ये सीरम स्किन पर निखार लगाने के साथ ऑयली स्किन की समस्या को दूर करता है और दाग-धब्बों से छुटकारा देता हैं।

 गर्मियों में स्किन की देखभाल करने के लिए घर पर बनाएं ये सीरम बनाएं जा सकते हैं। हालांकि, इन सीरम को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद है गोंद कतीरा से बनी यह ड्रिंक, एक्सपर्ट से जानें रेसिपी

Disclaimer