Make Face Serum at Home with Rice Water and Almond Oil : आजकल धूल-मिट्टी और प्रदूषण से भरी हवा में लोगों के लिए त्वचा का ख्याल रखना बहुत मुश्किल हो गया है। इस स्थिति में व्यक्ति को ड्राई स्किन और एक्ने जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में लोग स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर ध्यान ज्यादा दे रहे हैं। बाजारों में स्किन की एक्स्ट्रा केयर के लिए कई तरह के महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स बिकते हैं। हालांकि, कई बार ये प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप स्किन पर केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो बेहतरीन घरेलू नुस्खे की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको किचन में रखी कुछ चीजों की मदद से घर पर ही फेस सीरम बनाना होगा। आइए इस फेस सीरम के बारे में Dr. Hitendra Singh Gautam B.A.M.S. (D.U.) से जानते हैं।
कैसे बनाएं आयुर्वेदिक फेस सीरम?- How to Make Ayurvedic Face Serum
अगर आप घर पर आयुर्वेदिक फेस सीरम बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एलोवेरा जेल - एक टीस्पून, चावल का पानी - 1 चम्मच और 5-6 बूंद बादाम के तेल की जरूरत पड़ेगी। इन चीजों से तैयार फेस सीरम स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इसे बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल में चावल के पानी और बादाम के तेल की कुछ बूंदों को अच्छी तरह से मिलाना है। अब आप इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर सकते हैं। आपका फेस सीरम तैयार है।
चेहरे पर कैसे करें इस्तेमाल?- How to Use Serum on Face
इस आयुर्वेदिक सीरम को चेहरे पर लगाने के लिए आपको रात में सोने से पहले अपना चेहरा साफ करना है। इसके बाद पूरे चेहरे पर अच्छी तरह इस मिश्रण को स्प्रे कर सकते हैं। इससे स्किन बिलकुल साफ और ग्लोइंग नजर आ सकती है।आइए अब फेस सीरम में इस्तेमाल हुई चीजों से स्किन को होने वाले लाभों के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर अलग-अलग तरह के सीरम लगाने का सही समय क्या है? एक्सपर्ट से जानें
फेस सीरम स्किन के लिए फायदेमंद क्यों?- Why is Face Serum Beneficial for Skin
एलोवेरा से स्किन को होने वाले फायदे
एलोवेरा स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। इससे एजिंग के निशानों को छुपाने में मदद मिलती है। एलोवेरा लगाने से कोलेजन की मात्रा बढ़ती है और आप फाइन लाइन्स जैसी समस्याओं से बच सकते हैं। इससे पिग्मेंटेशन और सनबर्न जैसी समस्याओं से भी बचा जा सकता है। एलोवेरा स्किन के लिए बहुत गुणकारी साबित होता है।
चावल के पानी से स्किन को होने वाले फायदे
चावल के पानी से भी स्किन को ढेरों फायदे होते हैं।इससे स्किन को जरूरी पोषण मिलता है, स्किन सॉफ्ट होती है, जलन और सूजन कम होती है, त्वचा में कोलेजन बढ़ता है और झुर्रियां कम हो सकती हैं। बता दें कि चावल का पानी त्वचा में काले धब्बे और एक्स्ट्रा ऑयल को भी कम करता है।
बादाम के तेल से स्किन को होने वाले फायदे
बादाम का तेल भी स्किन के लिए गुणकारी साबित होता है। इस तेल में विटामिन-ए की अच्छी मात्रा पाई जाती है। बता दें कि बादाम का तेल फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता है। साथ ही, स्किन को युवा बनाए रखता है। इस तेल से स्किन सेल्स को अच्छी तरह रिपेयर किया जा सकता है। साथ ही, स्किन की सूजन भी कम हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- क्या रातभर चेहरे पर बादाम का तेल लगाकर सोना सही है? एक्सपर्ट से जानें
इन सभी चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से आप स्किन को कई समस्याओं से बचा सकते हैं। इसके आलावा, आप बिना किसी साइड इफेक्ट के चेहरे को नेचुरली सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकते हैं। ऐसे में आप रोजाना रात को सोने से पहले इस फेस सीरम को चेहरे पर छिड़क सकते हैं।