How to Apply Gudhal Oil on Face : गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घर में पूजा, साज-सजावट और रंगोली की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है। गुड़हल के फूल न सिर्फ घर की शोभा को बढ़ाते हैं, बल्कि त्वचा की रौनक में चार चांद लगाते हैं। खासतौर पर गुड़हल के फूलों का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। गुड़हल के फूलों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी जैसे पोषक तत्व झुर्रियों और झाइयों को भी कम करते हैं।
सबसे अच्छी बात ये है कि गुड़हल के फूलों को आप आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं और इसके फायदों का लाभ उठा सकते हैं। इस लेख में दिल्ली की ब्यूटी एक्सपर्ट मनीषा सिंह मेकओवर से जानेंगे गुड़हल के फूलों के तेल की रेसिपी और इसके फायदों के बारे में।
त्वचा के लिए गुड़हल के फूलों के तेल के फायदे- Benefits of hibiscus flower oil for skin
1. गुड़हल के फूल के तेल में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखते हैं। त्वचा पर इस तेल का इस्तेमाल करने से झाइयों और झुर्रियों को रोकने में मदद मिलती है।
2. गुड़हल के फूल के तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण, त्वचा पर पिंपल्स और एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया के प्रसार को रोकते हैं। नियमित तौर पर इस तेल का इस्तेमाल करने से मुंहासों व दाग-धब्बों की समस्या से भी छुटकारा मिलती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में 8 से 10 घंटे का ट्रैवल करना सुरक्षित है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
3. इस तेल में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं। साथ ही, स्किन में कोलेजनन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं। नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग और जवां नजर आती है।
4. यह तेल डेड स्किन सेल्स को हटाने और त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करता है। ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि रोजाना रात को सोने से पहले त्वचा पर गुड़हल के फूलों से बनें तेल से मसाज की जाए, तो यह स्किन टोन को भी बेहतर बनाता है।
5. गुड़हल के फूल के तेल में मैलिक एसिड पाया जाता है। इस तेल का त्वचा पर इस्तेमाल करने से स्किन को डीप एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है। इसके नियमित इस्तेमाल करने से ब्लैक और व्हाइट हेड्स की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद नहीं हो रहा है ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन, तो जानें इसके पीछे का कारण
इसे भी पढ़ेंः क्या पहली प्रेग्नेंसी IVF से होने के बाद दूसरी प्रेग्नेंसी नॉर्मल हो सकती है? डॉक्टर से जानें जवाब
घर पर कैसे बनाएं गुड़हल के फूलों का तेल- How to make hibiscus flower oil at home
यूं तो बाजार में कई कंपनियों के गुड़हल के तेल मौजूद हैं, लेकिन आप इसे 100 प्रतिशत प्राकृतिक तरीके से घर पर ही तैयार कर सकती हैं और त्वचा पर इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करेगा बाजरा स्क्रब, जानें इसे बनाने और इस्तेमाल का तरीका
सामग्री की लिस्ट
- गुड़हल के फूल- 10 से 15 पीस
- विटामिन ई ऑयल - 1 चम्मच
- नारियल का तेल- 1 बड़ा कप
बनाने का तरीका
- सबसे पहले गुड़हल के ताजे फूलों को अच्छे से पानी से धोकर उसे धूप में सुखा लीजिए।
- धूप में सुखाने के बाद ध्यान दें कि फूलों की नमी पूरी तरह से खत्म हो चुकी हो।
- इसके बाद एक कांच की बोतल या जार में गुड़हल के फूल डालें, इसी में नारियल तेल डालें।
- गुड़हल के फूलों को नारियल के तेल में पूरी तरह से डुबोकर रखें।
- इस मिश्रण को 1-2 हफ्ते के लिए धूप में रखें, ताकि तेल में फूलों के पोषक तेल में मिक्स हों।
- इस तेल में 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल डालकर मिलाएं और इसे छानकर शीशी में रख लें।
त्वचा पर गुड़हल के फूल का तेल कैसे लगाएं
त्वचा पर इस तेल का इस्तेमाल करने से पहले कॉटन से मेकअप और धूल-मिट्टी के कण को हा लें।
- चेहरे को साफ करने के बाद हल्की मात्रा में तेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
- इस तेल के नियमित इस्तेमाल से आप कुछ ही सप्ताह में इसका असर देखेंगे।
- गुड़हल के फूल के तेल का इस्तेमाल आप नाइट क्रीम की तरह भी कर सकते हैं।
गुड़हल का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या कोई अन्य समस्या होती है, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।