Face Masks To Get Pinkish Glow: चेहरे पर गुलाबी निखार आखिर किसे पसंद नहीं होता? इसके लिए लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। इसके साथ ही, कई लोग स्किन ट्रीटमेंट पर लाखों रुपये खर्च करते हैं। जबकि प्राकृतिक रूप से गुलाबी निखार चाहिए तो पोषण और देखभाल दोनों का ख्याल रखना जरूरी है। ऐसी चीजों का सेवन करें जो स्किन को डिटॉक्स करें और हाइड्रेट रखें। बाहरी रूप से त्वचा पर निखार लाने के लिए आप बीटरूट पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं। बीटरूट पाउडर त्वचा को साफ रखने और नेचुरल ग्लो बनाए रखने में मदद करता है। आइये इस लेख में जानें गुलाबी निखार के लिए बीटरूट पाउडर कैसे इस्तेमाल करें।
गुलाबी निखार पाने के लिए बीटरूट पाउडर कैसे इस्तेमाल करें - How To Use Beetroot Powder To Get Glowing Skin
बीटरूट पाउडर और गुलाब जल- Beetroot Powder and Rose Water
अगर आपको डल स्किन के साथ एक्ने भी हैं, तो आप यह फेस मास्क लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बाउल में 1 चम्मच बीटरूट पाउडर और 1 चम्मच नीम पाउडर लेना है। इसमें गुलाब जल मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। नीम में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह इंफेक्शन कम करते हैं और निखार लाते हैं।
बीटरूट पाउडर और दूध- Beetroot Powder Powder and Milk
बीटरूट पाउडर और दूध डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन कम करते हैं। यह स्किन को अच्छे से साफ करते हैं जिससे पिंकिश ग्लो आता है। फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 1 चम्मच बीटरूट पाउडर लीजिए। अब इसमें 1 चुटकी हल्दी और थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट तक लगाकर रखें।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में गुलाबी निखार पाने के लिए लगाएं ये 5 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका
बीटरूट पाउडर और मुल्तानी मिट्टी- Beetroot Powder and Multani Mitti
अगर आपकी ऑयली स्किन है तो बीटरूट पाउडर के साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी और चेहरे पर गुलाबी निखार भी आएगा। पेस्ट बनाने के लिए बाउल में 1 चम्मच बीटरूट पाउडर और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लीजिए। पेस्ट बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो ले।
बीटरूट पाउडर और चावल का आटा- बीटरूट Beetroot Powder and Rice Flour
बीटरूट पाउडर और चावल का आटा दोनों ही त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। चावल का आटा स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग रखने में मदद करता है। पेस्ट तैयार करने के लिए बाउल में बीटरूट पाउडर लें। इसमें 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं। फेस मास्क बनाने के लिए इसमें उबले चावल का पानी मिलाएं। चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें- पिंक ग्लो पाने के लिए घर पर बनाएं ये मॉइश्चराइजर, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका
बीटरूट पाउडर और दही- Beetroot Powder and Curd
बीटरूट पाउडर और दही दोनों ही स्किन को क्लीन रखने में मददगार हैं। दही में लैक्टिक एसिड होता है और डार्क स्पॉट्स कम करता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर गुलाबी निखार बना रहता है। स्किन हाइड्रेट और सॉफ्ट बनती है। पेस्ट बनाने के लिए बाउल में दो चम्मच दही ले। इसमें एक चम्मच बीटरूट पाउडर लीजिए। अब इसमें थोड़ा बीटरूट का रस और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगाकर रखें।
अगर आपको स्किन इंफेक्शन या एलर्जी रहती है, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।