Best Face Masks To Get Pinkish Glow In Summer: गर्मियां आते ही हमारी त्वचा पर भी असर पड़ने लगता है। ऐसे में त्वचा में डलनेस और डार्कनेस होने लगती है। इसके साथ ही, चेहरे पर निखार भी कम होने लगता है। निखार को बनाए रखने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। स्किन ट्रीटमेंट से लेकर महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट तक हर चीज ट्राई करते हैं। लेकिन इन चीजों में केमिकल्स का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। जिस कारण ये कई लोगों को साइड इफेक्ट्स भी करने लगते हैं। ऐसे में घर पर बनाए गए फेस मास्क फायदेमंद हो सकते हैं। इनमें प्राकृतिक चीजें इस्तेमाल की जाती हैं, जिससे इससे साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। गर्मियों में अगर आप भी गुलाबी निखार पाना चाहते हैं, तो आप ये खास फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं।
गर्मियों में गुलाबी निखार पाने के लिए लगाएं ये फेस मास्क- Face Mask To Get Pinkish Glow In Summer
शहद और गुलाब जल- Honey and Rose water
गुलाबी निखार पाने के लिए आप शहद को गुलाब जल में मिलाकर लगा सकते हैं। इस फेस मास्क के लिए 2 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच शहद मिलाएं। अब इसमें 1 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। शहद और गुलाब जल दोनों की स्किन को हाइड्रेट करेंगे। इससे चेहरे पर गुलाबी निखार भी बना रहेगा।
बेसन और गुलाब पाउडर- Besan and Rose powder
बेसन और गुलाब के पाउडर का मिक्सचर भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह फेस मास्क बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन में थोड़ा गुलाब का पाउडर मिलाएं। मिक्स करने के लिए इसमें थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं। इस पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। यह चेहरे की गहराई से सफाई करेगा, साथ ही चेहरे पर प्राकृतिक निखार भी बनाए रखेगा।
इसे भी पढे़ं- Natural Glow: अब गर्मियों में भी आपकी त्वचा रहेगी गुलाबी, घर पर बनाएं ये 5 फेस पैक
चुकंदर और गुलाब जल- Beetroot and Rose water
चुकंदर न सिर्फ पाचन तंत्र बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। इसे फेस मास्क की तरह लगाने से स्किन सॉफ्ट और स्मूद भी रहती है। फेस मास्क बनाने के लिए चुकंदर के पाउडर में 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसे मिक्स करने के लिए गुलाब जल इस्तेमाल करें। कुछ देर चेहरे पर लगाएं और खुद फर्क महसूस करें। चुकंदर और गुलाब दोनों में ही प्राकृतिक गुण होते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग रखने में मदद करते हैं।
चुकंदर और दही- Beetroot and Curd
आप चुकंदर के पाउडर में दही मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फेस मास्क डार्क स्पॉट्स कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा। इसे तैयार करने के लिए आपको 2 चम्मच चुकंदर के पाउडर दही मिक्स करना है। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
इसे भी पढे़ं- गर्मी में लगाएं गुलाब के फूलों से बने ये 4 फेस पैक, मिलेगी ठंडक और आएगा निखार
गुलाब और दूध- Rose and Milk
गुलाब और दूध का फेस मास्क डेली यूज के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। इसे आप फेस मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस पैक बनाने के लिए बाउल में दो चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर लें। अब इसमें 2 चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे कम से कम 20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें।
अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है, तो इनका इस्तेमाल एक्सपर्ट की सलाह पर ही करें।